भारतीय रेल ने मुंबई में महिला यात्रियों को बड़ी राहत दी है. रेलवे ने मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनों में महिलाओं के लिए महिला स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इस सुविधा से महिला यात्रियों को बसों की लंबी कतारों और सड़क पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा. महिलाएं लोकल ट्रेनों के जरिए समय में अपने ऑफिस या काम पर जा सकेंगी. महिलाओं के लिए लोकल ट्रेनों में सफर करना ज्यादा सुविधा जनक और सुरक्षित होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेलवे मुंबई में अब तक 1400 से अधिक लोकल ट्रेनें चला चुकी है. भारतीय रेलवे ने मुंबई के आम लोगों से अपील की है कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही लोकल ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दी है. वहीं महिलाओं के लिए निर्धारित समय 11 बजे सुबह से दोपहर 3 बजे तक और शाम 7 बजे के बाद है. ऐसे में ऐसे लोग जिन्हें सफर करने की अनुमति नहीं है वो न तो स्टेशन पर जाएं और न ही लोकल ट्रेनों में सफर का प्रयास न करें. वहीं

 

रेलवे ने मुंबई में महिला यात्रियों को  21st Oct,2020 से लोकल ट्रेनों में सफर करने की इजाजत दे दी थी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके महिलाओं को दी गई इस राहत के बारे में जानकारी दी थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

रेलवे के इस ऐलान के साथ ही वेस्टर्न रेलवे ने महिला यात्रियों के लिए 4 और लेडीज स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर दिया है. कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने और COVID19 health protocol का पालन कराया जा सके इसके लिए ही रेलवे ने इन महिला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है. जल्द ही कुछ और महिला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया जा सकता है.