Indian Railways Festive Special Trains: दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्योहारों पर ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ काफी ज्यादा बढ़ जाती हैं. ऐसे में ट्रेनों में भीड़ कम करने और पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है. उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने त्योहारों के दौरान ट्रैवल करने की योजना बना रहे यात्रियों की त्योहारी भीड़ को कम करने के लिए बुधवार से 34 विशेष ट्रेनें शुरू की हैं. ये स्पेशल ट्रेनें 18 अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच 377 यात्राएं करेंगी. इसमें से 351 यात्राएं देश के पूर्वी हिस्से की ओर और 26 यात्राएं उत्तरी क्षेत्र की ओर होने वाली हैं. 

इन 69 ट्रेनों में जोड़े जाएंगे एक्स्ट्रा कोच

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि इन 34 ट्रेनों के अलावा, मौजूदा 69 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे और कुल मिलाकर, उत्तर रेलवे त्योहारी सत्र के दौरान यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि को देखते हुए 5.5 लाख अतिरिक्त बर्थ और सीटें बनाएगा.

 

कहां मिलेगी जानकारी? 

उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने पैसेंजर्स को सलाह दी कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए या रेलवे के पूछताछ केंद्रों से इन स्पेशल ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं. चौधरी के मुताबिक, इस दौरान बढ़ी मांग को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा, "मेरा मानना ​​है कि अतिरिक्त व्यवस्थाएं बढ़ी हुई मांग का ख्याल रखेंगी. हालांकि, हम स्थिति पर नजर रखेंगे और अगर हमें लगता है कि और अधिक विशेष ट्रेनों की जरूरत है, तो हम निश्चित रूप से उस पर भी विचार करेंगे. फिलहाल, मैं मुझे लगता है कि यह पर्याप्त है.'' 

एक्स्ट्रा टिकट बुकिंग काउंटर का होगा इंतजाम

उन्होंने कहा कि स्पेशल ट्रेनें चलाने के अलावा, हमने बुकिंग काउंटरों पर लंबी कतारों से बचने के लिए विशेष टिकट खिड़कियां खोलने और सभी मौजूदा खिड़कियों को चालू करने का फैसला किया है. इन विशेष ट्रेनों की समयबद्धता के बारे में चिंता पर, चौधरी ने कहा कि वे यथासंभव आगमन और प्रस्थान के निर्धारित समय को बनाए रखेंगे और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों के कारण समय की पाबंदी नहीं खोएंगे.

चौधरी ने कहा, ''ये अतिरिक्त ट्रेनें हमारे लिए अन्य ट्रेनों की तरह ही महत्वपूर्ण हैं और मैं उन सभी यात्रियों को आश्वस्त करूंगा जो विशेष ट्रेनों से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं कि उनकी समय की पाबंदी बनाए रखी जाएगी.'' 

रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दी ये सलाह

उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित सवालों के भी जवाब दिए. उत्तर रेलवे 19 अक्टूबर, 2018 की अमृतसर ट्रेन दुर्घटना जैसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए, जिसमें कम से कम 59 लोग मारे गए थे क्योंकि वे पटरियों पर खड़े होकर दशहरा उत्सव देख रहे थे जब दो यात्री ट्रेनों ने उन्हें कुचल दिया था.

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद था. हम इन स्थानों पर अपने रेलवे कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को तैनात करेंगे ताकि ऐसी दुर्घटनाएं दोबारा न हों. इसके अलावा, मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे त्योहार मनाते समय रेलवे ट्रैक से दूर रहें क्योंकि ऐसे में ट्रेनें नहीं चल सकतीं. एक बार जब ड्राइवर ब्रेक लगाता है, तो ट्रेन रुकने से पहले लगभग एक किलोमीटर की दूरी तय करती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें