दैनिक यात्रियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है, दिल्ली जैसे नॉन सब अर्बन रूटों पर दैनिक यात्री अब 160 किलोमीटर तक सीजन टिकट (डेली पास) बनवा सकेंगे. रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में सभी जोनल रेलवे के जीएम को आदेश जारी कर दिए हैं. सभी जोन के महाप्रबंधकों को ये अधिकार दिए गए हैं कि वे चाहे तो सीजन टिकट की निर्धारित दूरी 150 किलोमीटर को बढ़ा सकता है. यह फैसला उन्हें स्थानीय दैनिक यात्रियों की मांग के अनुरूप लेना होगा. रेलवे के इस फैसले से दिल्ली से जुड़े कई रूटों पर चलने वाले पैसेंजरों को इसका फायदा होगा. अब ये यात्री सिंगल सीजन टिकट बनवा सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीजन टिकट के लिए रेलवे ने अब तक निर्धारित दूरी तय की थी

सीजन टिकट के लिए रेलवे ने अब तक 150 किलोमीटर की दूरी निर्धारित की हुई थी, जबकि मुंबई व दक्षिण रेलवे के सब अर्बन रूटों की श्रेणी वाले कुछ रूटों पर यह लिमिट 250 किलोमीटर या उससे ज्यादा है. दिल्ली और उससे जुड़े एरिया नॉन सब अर्बन एरिया में आते हैं. इसलिए यहां सीजन टिकट की दूरी 150 किलोमीटर है. अगर कोई रेल यात्री से इससे ज्यादा दूरी तय करता है, तो उसे दो सीजन टिकट बनवाने पड़ते हैं.

जानिए क्या हुआ बदलाव

उदाहरण के लिए दिल्ली-कुरुक्षेत्र की दूरी 160 किलोमीटर है. इस दूट पर काफी लोकल ट्रेनें भी चलती हैं. इसके बावजूद दैनिक यात्रियों को दो टुकड़ो में सीजन टिकट बनवाना पड़ता है. यात्री पहले करनाल तक सीजन टिकट लेता है फिर करनाल से कुरुक्षेत्र के बीच. रेलवे बोर्ड ने राहत देते हुए कहा है कि महाप्रबंधक स्थानीय मांग को ध्यान में रखते हुए सीजन टिकट की अधिकतम दूरी 160 किलोमीटर तक बढ़ा सकता है, जिसके बाद दिल्ली से मुरादाबाद, दिल्ली से नरवाना, दिल्ली से कुरुक्षेत्र, दिल्ली से देवबंद के बीच सिंगल एमएसटी बनना आसान होगा.

यात्रियों ने कहा 250 किलोमीटर हो न्यूनतम दूरी

दैनिक यात्री संघ की सचिव शांति आर्या का कहना है कि रेलवे ने राहत दी यह अच्छी बात है, लेकिन यह राहत भी कम है. मुंबई की तर्ज पर ही दूरी लिमिट को 250 किलोमीटर करना चाहिए. दिल्ली-आगरा, दिल्ली-सहारनपुर, दिल्ली-अंबाला, दिल्ली-हाथरस, दिल्ली-टूंडला के बीच भी काफी संख्या में डेली पैसेंजर सफर करते हैं. इन सभी जगहों की दूरी दिल्ली से 160 से 250 किलोमीटर के बीच है. ध्यान देने वाली बात है कि उक्त सभी जगहों के लिए दिल्ली से सीधी लोकल सर्विस भी है. जब लोकल सर्विस मौजूद है, तो सीजन टिकट की छूट भी मिलनी चाहिए.