भारतीय रेल अपने प्रशिक्षण संस्थानों और कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर रही है ताकि वे यात्रियों को कुशलतापूर्वक सुविधाएं प्रदान कर सकें. इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय युवाओं के लिए BBA एवं BSc पाठ्यक्रम भी चला रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वडोदरा में पहला रेलवे विश्वविद्यालय

रेलवे की ओर से वडोदरा में देश का पहला राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय बनाया गया है. यहां युवाओं को BBA एवं BSc पाठ्यक्रम  के जरिए रेलवे की विभागीय जानकारी प्रदान की जा रही है. आने वाले दिनों में यहां पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स भी शुरू किए जाएंगे.

यहां दी जा रही है कई तरह की ट्रेनिंग

इस संस्थान में युवाओं को सॉफ्टस्किल की टेनिंग के साथ एथिक्स व इंटीग्रिटी की ट्रेनिंग भी दी जा रही है ताकि वे रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान कर सकें. रेलवे की ओर से रेल कर्मचारियों को सक्षम नामक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत युवाओं व रेल कर्मियो को आधुनिक तकनीक के बारे भी बताया जा रहा है.

आधुनिक तकनीक के बारे में बताया जा रहा है

मानव संसाधन की बेहतरी के लिए रेलवे की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे का इस योजना के तहत मुख्य उद्देश्य रेल कर्मियों को आधुनिक तकनीक से परिचित कराना है ताकि वे रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदाना कर सकें.

आधुनिक तकनीक के बारे में बताया जा रहा है

मानव संसाधन की बेहतरी के लिए रेलवे की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. रेलवे का इस योजना के तहत मुख्य उद्देश्य रेल कर्मियों को आधुनिक तकनीक से परिचित कराना है ताकि वे रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदाना कर सकें.