फानी तूफान शुक्रवार को उड़ीसा के तटों से टकरा सकता है. ऐसे में रेलवे ने फानी तूफान को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. साइकलोन के लिए इमरजेंसी प्लान को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है. रेलवे ने इस तूफान को ध्यान में रखते हुए लगभग 103 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है. इन रेलगाड़ियों के रद्द किए जाने का प्रमुख रूप से आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से ओडिसा के भद्रक तक रेलगाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा. दरअसल भद्रक से गुजरने वाली रेल लाइनें कोलकाता चेन्नई मेल लाइन का हिस्सा है. ऐसे में दक्षिण भारत की ओर जाने वाली कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

पुरी रेलवे स्टेशन पर किए गए विशेष इंतजाम

माना जा रहा है कि फानी तूफान पुरी के करीब टकरा सकता है. ऐसे में रेलवे ने पुरी रेलवे स्टेशन व आसपास कई सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इस इलाके में गाड़ियां रद्द करने के साथ ही बिजली सप्लाई को बंद कर दिया जाएगा. क्योंकि यह रेल सेक्शन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक सेक्शन है ऐसे में बिजली बंद करने का निर्णय लिया गया है् कंट्रोल रूम बनाए जाने के साथ ही सेटलाइट फोन का इंतजाम किया गया है ताकि टेलिकॉम सिग्नल न होने की स्थिति में इनका प्रयोग किया जाएगा.

 

फंसे यात्रियों को निकाला जा रहा है.

तूफान को ध्यान में रखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों को प्रभावित इलाकों से यात्रियों को निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. वहां से स्पेशल ट्रेनें चला कर यात्रियों को निकाला जा रहा है. गुरुवार को पुरी से हावड़ा के लिए कई विशेष गाड़ियां चलाई गई हैं. यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे स्थानीय प्रशासन के लोगों के सपंर्क में हैं. जरूरत के अनुरूप नई विशेष ट्रेनें प्लान की जा रही हैं. रेल कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि आपात स्थिति के लिए खान पान का इंतजाम करने के साथ ही अन्य तैयारियां कर लें.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

तूफान को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 03 मई को भुवनेशवर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली नीलांचल एक्सप्रेस, पुरी से हरिद्वार के बीच चलने वाली उत्कल एक्सप्रेस व पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है.

 

04 मई को रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

रेलवे ने तूफान को ध्यान में रखते हुए 04 मई को भुवनेशवर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस व पुरी से नई दिल्ली के बीच चलने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस को रद्द करने का निर्णय लिया है.

 

इस ट्रेन के मार्ग में किया गया बदलाव

तीन मई को रेलवे ने विशाखापट्टनम से अमृतसर के बीच चलने वाली हीराकुंड एक्सप्रेस के मार्ग में परिवर्तन किया है. यह ट्रेन विजयनगरम से टिटलागरा व संभलपुर होते हुए चलाई जाएगी.