भारतीय रेलवे (Indian Railways)ने यात्रियों की मांग को देखते हुए मदार रेलवे स्टेशन से ब्यास के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 09631/09632 और भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से ब्यास के लिए गाड़ी संख्या स्पेशल ट्रेन 04833/04834 को चलाने का फैसला लिया है.

 

मदार रेलवे स्टेशन से ब्यास के लिए विशेष ट्रेन
रेलवे ने ट्रेन संख्या 09631 मदार-ब्यास स्पेशल को 06.09.2019 को मदार रेलवे स्टेशन से सुबह 08.45 बजे चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन दूसरे दिन सुबह 02.55 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09632 ब्यास-मदार स्पेशल 08.09.2019 को ब्यास से शाम 07.50 बजे चलेगी. दूसरे दिन दोपहर 02.00 बजे ये ट्रेन मदार रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
 
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
रास्ते में मदार-ब्यास-मदार स्पेशल ट्रेन किशगनढ, जयपुर जंग्शन, गाँधी नगर जयपुर, अलवर, रेवाडी और हिसार स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 02 3AC , 11 स्लीपर, 05 जनरल और 02 दिव्यांग के लिए डिब्बे होंगे.
 
भगत की कोठी-ब्यास स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने विशेष ट्रेन 04833 भगत की कोठी-ब्यास स्पेशल को 13.09.2019 को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सुबह 08.30 बजे चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेन दूसरे दिन सुबह 05.00 बजे ब्यास पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04834 ब्यास-भगत की कोठी स्पेशल 15.09.2019 को ब्यास रेलवे स्टेशन से शाम 05.50 बजे चलेगी. दूसरे दिन दोपहर 02.55 बजे ये ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन पर पहुँचेगी.
 
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
रास्ते में ये विशेष ट्रेन जोधपुर, पीपर रोड, गोटन, मेडता रोड, मारवाड मूंडवा, नागौर, बीकानेर, सूरतगढ, हनुमानगढ और बठिंडा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 02 3AC, 11 स्लीपर, और 05 जनरल क्लास के डिब्बे होंगे.