कोरोना वायरस (Coronavirus) की महामारी से निपटने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अपने सभी जोन, पीएसयू और कोलकाता मेट्रो के कर्मचारियों से इस आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोश (Prime Minister's Relief Fund) में दान देने की अपील की है. रेलवे की ओर से सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि देश इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है.  ऐस में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए रेलवे ने अपने सभी कर्मचारियों से एक दिन की बेसिक सैलरी दान करने की अपील की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कर्मचारियों को दिया गया विकल्प 

रेलवे की ओर से जारी किए गए पत्र में रेल कर्मचारियों को ये दान देने का विकल्प दिया गया है. जो कर्मचारी दान करना चाहते हैं या जो रेल कर्मचारी नहीं करना चाहते हैं दोनों को एक इसकी सूचना अपने कार्यालय को देनी होगी.  रेलवे की ओर से कर्मचारियों को बताया गया है कि वो जो दान करेंगे उन्हें पूरी राशि पर टैक्स की छूट मिलेगी.  

यूनियनों को भी शामिल किया जाएगा 

रेलवे की ओर से सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए हैं कि रेलवे की ये अपील सभी कर्मचारियों तक लेटर के जरिए, एसएमएस के जरिए या अन्य माध्यमों से पहुंचाएं. इस अभियान में रेल कर्मचारी यूनियनों को भी शामिल करने के लिए कहा गया है.  

 

प्रधानमंत्री ने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील है कि वो PM-CARES फंड में अंशदान के लिए आगे आएं.इस फंड का इस्तेमाल किसी भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर से लोगों ने COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की है.  इस भावना का सम्मान करते हुए Prime Minister’s Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations Fund का गठन किया गया है.  स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा.