रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में अतिरिक्त कोच लगाने की घोषणा की है. अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है. ऐसे में बड़ी संख्या में यात्रियों की वेटिंग टिकट कनफर्म हो सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दलालों पर लगेगी लगाम

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जायेगा. इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी लगाम लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है.

इन रेलगाड़ियों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त डिब्बे

15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 27 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.

15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 28 जून, 2019 को पनवेल से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.

15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 27 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.

15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 28 जून, 2019 को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.

इलाहाबाद के लिए विशेष रेलगाड़ी

रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के बीच विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है. इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद स्पेशल कुल दो फेरे लगाएगी.

यह होगा गाड़ी का शिड्यूल

गाड़ी संख्या 04117 इलाहाबाद-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.06.2019 को इलाहाबाद से रात 08.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.00 आनंद विहार टर्मिनल पहुँचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04118 आनंद विहार टर्मिनल-इलाहाबाद सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 29.06.2019 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह  07.50 बजे चलकर उसी दिन शाम 05.20 बजे इलाहाबाद पहुँचेगी.