रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. रेलवे की ओर से यह रेलगाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से उधमपुर रेलवे स्टेशन तक के लिए चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी 01 जुलाई से सप्ताह में दो बार चलाई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन

यह रेलगाड़ी 01 जुलाई से सप्ताह में दो बार आनंद विहार रेलवे स्टेशन से उधमपुर जाएगी. यह ट्रेन रास्ते में आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलने के बाद गाजियाबाद, मेरठ, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जम्मूतवी होते हुए उधमपुर जाएगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में इन स्टेशनों पर रुकेगी.

रेल मंत्री ने कही ये बात

इस ट्रेन के चलाए जाने पर रेल मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट कर कहा कि अमरनाथ यात्रियों को रेलवे की ओर से तोहफा दिया जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध तीर्थ बाबा अमरनाथ के दर्शन हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं के लिये रेलवे विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है.

ये होगा गाड़ी का शिड्यूल

ये रेलगाड़ी कुल 28 फेरे लगाएगी. आनंद विहार रेलवे स्टेशन ये ट्रेन 01 जुलाई से 18 अगस्त के बीच हर सोमवार व गुरुवार को रात 11 बजे चेलगी. वहीं उधमपुर से यह रेलगाड़ी 02 जुलाई से 16 अगस्त के बीच हर मंगलवार व शु्क्रवार को चलाई जाएगी.