भारतीय रेलवे मिशन रफ्तार के तहत रेलगाड़ियों की गति को बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रही है. इसके तहत रेलवे जल्द ही मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली शताब्दी और कर्णावती एक्सप्रेस में डबल इंजन लगाकर ट्रायल करने की तैयारी कर रही है. इन दोनों ट्रेनों की गति 110 किमी प्रति घंटा पहुंचाने की योजना के तहत यह प्रयास किया जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में रेलवे ने मुंबई से दिल्ली के बीच राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार बढ़ाने के लिए इस ट्रेन में डबल इंजन लगाया था.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुश - पुल तकनीक से चलेंगी ये ट्रेनें

रेलवे की ओर से ट्रेनों में डबल इंजन लगाने कर गाड़ी चलाने की तकनीक को पुश - पुल तकरनीक कहते हैं. इसमें गाड़ी में एक इंजन आगे से गाड़ी को खींचता है वहीं दूसरा इंजन पीछे से गाड़ी को ढकेलता है. रेलवे बोर्ड ने पश्चिम रेल मुख्यालय को ट्रायल रन अनुमति के लिए पत्र भेज दिया है.

होगी समय की बचत

ट्रेनों में दो इंजन लगाने पर गाड़ी काफी तेजी से रफ्तार पकड़ती है वहीं गाड़ी में ब्रेक लगने पर उसे आसानी से और काफी तेज गति से रोका जा सकता है. ऐसे में समय की बचत होती है. मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली शताब्दी मुंबई से सुबह 6.25 बजे रवाना होती है. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर यह रेलगाड़ी दोपहर 12.45 बजे पहुंचती है. यदि ट्रायल सफल रहा और आने वाले समय में शताब्दी के अहमदाबाद पहुंचने के समय में .30 मिनट की बचत होगी और यह रेलगाड़ी 12.15 बजे तक अहमदाबाद पहुंच जाएगी.

जल्द शुरू होगा

वहीं कर्णावती एक्सप्रेस मुंबई से 1.40 बजे चलती और अहमदाबाद रात 9.25 बजे पहुंचती. इस ट्रेन को दो इंजनों के साथ चलाने पर यह गाड़ी लगभग 9 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी. सबकुछ ठीक रहा तो अगले दो से तीन सप्ताह में दो इंजनों के साथ इन ट्रेनों का ट्रायल शुरू हो जाएगा. आरडीएसओ की निगरानी में ये ट्रायल किए जाएंगे.