रेलवे प्रशासन द्वारा गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को देखते हुए कई विशेष ट्रनें चला रहा है साथ ही कई रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे भी लगाए जा रह हैं ताकि यात्रियों को राहत मिले. इनमें से ज्यादातर रेलगाड़ियां देश के विभिन्न हिस्सों से पूर्व की ओर जाती है. जानिए किन ट्रेनों में बढ़ाए गए अतिरिक्त डिब्बे.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

05101 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी

05101 छपरा-दिल्ली विशेष गाड़ी 23, 30 जून,2019 दिन प्रत्येक रविवार को छपरा से 16.00 बजे चल कर बलिया, मऊ, आजमगढ़, लखनऊ एवं मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकते हुये दूसरे दिन दिल्ली 12.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

05102 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी

05102 दिल्ली-छपरा विशेष गाड़ी 17 एवं 24 जून तथा 01 जुलाई,2019 दिन प्रत्येक सोमवार को दिल्ली से 14.00 बजे चलकर मुरादाबाद, लखनऊ, आजमगढ़, मऊ एवं बलिया स्टेशनों पर रुकते हुये दूसरे दिन 10.55 बजे छपरा पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.  

04924 चण्डीगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी

04924 चण्डीगढ़-गोरखपुर विशेष गाड़ी 20 एवं 27 जून,2019 दिन प्रत्येक गुरुवार को चण्डीगढ़ से 23.15 बजे चलकर अम्बाला, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोण्डा एवं बस्ती स्टेशनों पर रुकते हुये गोरखपुर दूसरे दिन 17.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय, वातानुकूलित द्वितीय, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ विशेष गाड़ी

04923 गोरखपुर-चण्डीगढ़ विशेष गाड़ी 21 एवं 28 जून,2019 दिन प्रत्येक शुक्रवार को 22.10 बजे प्रस्थान कर बस्ती,गोण्डा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, अम्बाला स्टेशनों पर रुकते हुये चण्डीगढ़ दूसरे दिन 14.25 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय, वातानुकूलित द्वितीय, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

02009 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी

02009 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी 21 एवं 28 जून तथा 05 जुलाई,2019 दिन प्रत्येक शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 05.10 बजे प्रस्थान कर कल्याण, भुसावल, खण्डवा, भोपाल, झांसी, कानपुर, गोण्डा, बस्ती स्टेश नों पर रूकते हुये गोरखपुर दूसरे दिन 12.10 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

02010 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस विशेष गाड़ी

02010 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस विशेष गाड़ी 22, 29 जून एवं 06 जुलाई,2019 दिन प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 14.40 बजे प्रस्थान कर बस्ती, गोण्डा, कानपुर, झांसी, भोपाल, खण्डवा, भुसावल, कल्याण स्टेश नों पर रूकते हुये छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दूसरे दिन 20.25 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान एवं साधारण श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

01025 लोकमान्य तिलक-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी

01025 लोकमान्य तिलक-मंडुवाडीह विशेष गाड़ी 19, 26 जून एवं 03 जुलाई,2019 दिन प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 00.45 बजे चलकर कल्याण, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, इलाहाबाद स्टेश नों पर रुकते हुये मंडुवाडीह दूसरे दिन 04.45 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.

02046 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी

02046 मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी 20 एवं 27 जून तथा 04 जुलाई,2019 दिन प्रत्येक वृहस्पतिवार को मंडुवाडीह से 6.30 बजे चलकर इलाहाबाद, सतना, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, कल्याण स्टेशनों पर रुकते हुये लोकमान्य तिलक टर्मिनस दूसरे दिन 07.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच लगाये जा रहे हैं.