Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने होली पर यात्रियों को तोहफा दिया है. पश्चिम रेलवे ने होली पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए 5 ट्रेनें फिर से शुरू करने का फैसला किया है. इन सभी ट्रेन में रिजर्वेशन 18 मार्च से शुरू हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. स्पेशल ट्रेन के जरिए त्योहार पर यात्री आराम से अपने घर पहुंच सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेन (Train will run from these places)

1. ट्रेन संख्या 09227/09228 मुंबई सेंट्रल से इंदौर के बीच सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को चलेगी. यह दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन होगी, जो कि वडोदरा, रतलाम और उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन आज से शुरू हो रही है.

2. ट्रेन संख्या 09229/09230  मुंबई सेंट्रल से जयपुर के बीच चलेगी. यह ट्रेन भी दुरंतो सुपरफास्ट होगी और सप्ताह में दो दिन शनिवार और मंगलवार को चलेगी. वडोदरा, रतलाम और सवाई माधोपुर होते हुए जयपुर पहुंचेगी.

3. ट्रेन संख्या 09016/09015 इंदौर से लिंगमपल्ली के बीच सप्ताह में 1 दिन शनिवार को ही चलेगी. यह हमसफर सुपरफास्ट ट्रेन उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, पुणे, सोलापुर और कलबुर्गी होते हुए लिंगमपल्ली पहुंचेगी.

4. ट्रेन संख्या 09371/09372 इंदौर से पुरी के लिए  23 मार्च को रवाना होगी. देवास, भोपाल, इटारसी, नागपुर, गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, संबलपुर सिटी और भुवनेश्वर होते हुए ट्रेन पुरी पहुंचेगी. वापसी में पुरी से 25 मार्च को इंदौर के लिए छूटेगी.

5. ट्रेन संख्या 09231/09232 सेंट्रल मुंबई से हापा के बीच रोज चलेगी. यह दुरंतो सुपरफास्ट ट्रेन अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर और राजकोट होते हुए हापा पहुंचेगी.

    

सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले कर सकेंगे यात्रा (Travel only on confirmed ticket)

कोरोना काल को देखते हुए पूरे एहतियात बरते जा रहे हैं. नियमों के मुताबिक केवल केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन में चढ़ सकेंगे. ट्रेन में कम से कम भीड़ हो और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन हो सके, इस वजह से इस नियम को बनाया गया है. इन सभी 5 ट्रेन में बुकिंग IRCTC की वेबसाइट से की जा सकती हैं.

    

गाइडलाइन भी जान लें (know the guidelines) 

रेलवे के अनुसार, ट्रेन में सफर करने से पहले यात्री जिस राज्य में जा रहे हैं उस राज्य के दिशानिर्देशों को एक बार जरूर पढ़ लें. इस समय हर राज्य में राज्य सरकारों द्वारा अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है. कुछ राज्यों में एंट्री के लिए RT-PCR निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य किया गया है. ऐसा यात्रियों की सुरक्षा और कोरोना से मिलकर लड़ने के लिए किया गया है.

रेलवे बरत रही ज्यादा सर्तकता (Railways is more vigilant) 

दरअसल, कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक के बाद कई राज्यों में दोबारा सख्ती कर दी गई है. संक्रमण को काबू करने के लिए कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू तो कहीं वापस लॉकडाउन लागने जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जबकि अधिकतर राज्यों ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की एंट्री के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है. ऐसे में रेलवे भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए अधिक सर्तकता बरत रही है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें