Indian Railways News: पूर्व रेलवे (Eastern Railway) ने 16 ट्रेनों को रद्द  (Cancel) करने का फैसला किया है. इन्हें 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया जा रहा है. इसलिए अगर आप बिहार (Bihar), बंगाल (West Bengal) या झारखंड (Jharkhand) में रहते हैं या यहां जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो इन ट्रेनों के बारे में जानकारी हासिल कर लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

7 मई से 16 ट्रेनें कैंसिल (16 trains canceled from 7 May)

कम दूरी वाली ट्रेनों में यात्रियों की कम होती संख्या के मद्देनजर रेलवे ने अब इन ट्रेनों को भी कैंसिल करना शुरू कर दिया है. जानकारी के मुताबिक 7 मई से धनबाद से हावड़ा जानेवाली कोलफील्ड एक्सप्रेस और रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस अगले आदेश तक रद्द रहेगी. इसके साथ ही पूर्व रेलवे ने कम दूरी वाली 16 ट्रेनों को भी अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया है. मंगलवार से आसनसोल से टाटानगर जानेवाली ट्रेन बंद हो जाएगी. इसके साथ ही आसनसोल-सियालदह एक्सप्रेस, आसनसोल-दीघा साप्ताहिक एक्सप्रेस भी नहीं चलेगी.

यात्रियों की कम संख्या बनी वजह (number of passengers became the reason)

रांची से हावड़ा के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के बंद होने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी. तीन दिन पहले धनबाद होकर गुजरनेवाली ट्रेन की 50 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली थीं. यही हाल धनबाद से हावड़ा जानेवाली कोलफील्ड एक्सप्रेस का भी है. कोरोना संक्रमण के कारण यात्रियों की संख्या में लगातार कमी हो रही है. जिससे रेलवे को नुकसान हो रहा था. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.