Indian Railway latest news in hindi: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तेजस ट्रेनों में लगने वाले डिब्बों की तरह राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) के डिब्बों को बनाने का काम शुरू कर दिया है. तेजस के स्मार्ट स्लीपर डिब्बों (Smart Sleeper Coaches) का इस्तेमाल अब कुछ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों (Rajdhani Express Trains) में की जाएगी. जिससे यात्री अब इन ट्रेनों में भी तेजस का मजा उठा सकेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने रेल संख्या- 20501 अगरतला-आनंद विहार राजधानी एक्सप्रेस, रेल संख्या- 20501 मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12953 मुंबई-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी, 12309-राजेंद्र नगर-नई दिल्ली (पटना राजधानी) एक्सप्रेस से इसकी शुरूआत की जाएगी. इस ट्रेन में ज्यादा आराम के साथ-साथ यात्रियों लिए एक नए तरह का अनुभव भी होगा.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बेहद खास है राजधानी एक्सप्रेस में लगाए जाने वाले तेजस रेक

राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) में लगाए जाने वाला तेजस रेक ऑटोमेटिक प्लग इनडोर प्रणाली से युक्त है. इसके तहत सभी प्रवेश द्वार (Entry Gate) केंद्रीकृत रूप से नियंत्रित होंगे यानी सभी एंट्री गेट के बंद होने तक ट्रेन नहीं चलेगी. यात्री सुरक्षा के नजरिए से यह काफी महत्वपूर्ण है. इस ट्रेन के सभी कोचों में ऑटोमेटिक फायर अलार्म और डिटेक्शन सिस्टम लगाए गए हैं तथा ऐसी व्यवस्था की गई है कि आग लगने की स्थिति में ऑटोमेटिक ब्रेक लग जाएगा. सभी कोचों में बायो-वैक्यूम टॉयलेट लगाए गए हैं जो अच्छी फ्लशिंग के कारण शौचालय में बेहतर साफ-सफाई बनाए रखने में मदद पहुंचाता है. 

यात्रियों को मिलेगी कई तरह की सुविधाएं

खासियत की बात करें तो डिब्बों में सीसीटीवी कैमरा युक्त इस तेजस रेक के प्रत्येक कोच में यात्रियों को यात्रा संबंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं जैसे अगला स्टेशन, बाकी दूरी, आगमन/प्रस्थान का समय, देरी और सिक्योरिटी संबंधी संदेश के लिए प्रत्येक कोच के अंदर 2 एलसीडी डिस्प्ले लगाए गए हैं. इसके अलावा, ऐसा बर्थ का प्रावधान किया गया है जिससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव प्राप्त हो. सभी कोचों में पर्दे की जगह रोलर ब्लाइंड लगाए गए हैं जो साफ-सफाई को आसान बनाते हैं.