Indian Railway Diwali Chhath Puja Special Trains: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार बस आने ही वाले हैं. इस दौरान भारी संख्या में लोग ट्रेनों से अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में आम समय के मुकाबले कई गुना तक भीड़ बढ़ जाती है. पैसेंजर्स को इस समस्या से राहत देने के लिए रेलवे लगातार फेस्टव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. जिससे उन्हें कंफर्म सीट मिलने में कोई प्रॉब्लम न हो. ऐसे ही सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि वो 28 दिसंबर तक 425 फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों को चला रही है. आइए जानते हैं इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और शेड्यूल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया पर बताया कि रेलवे दिवाली और छठ त्योहारों के लिए करीब 425 स्पेशल ट्रेन सर्विस अप और डाउन में चल रही है. इन स्पेशल ट्रेनों से करीब 3 लाख अतिरिक्त पैसेंजर्स अपने घर की तरफ जा सकेंगे. ये 425 ट्रेनें इस अवधि के दौरान चल रही रेगुलर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त ट्रेनें हैं. 

किन रूट्स पर चलेगी कितनी ट्रेनें?

  • नागपुर/अमरावती- 103 सर्विस
  • नांदेड़- 16 सर्विस
  • कोल्हापुर- 114 सर्विस
  • थिविम/मंगलुरु- 40 सर्विस
  • कानपुर/वाराणसी/गोरखपुर- 38 सर्विस
  • दानापुर- 60 सर्विस
  • समस्तीपुर/छपरा/सिवान/हटिया- 36 सर्विस
  • इंदौर- 18 सर्विस