IRCTC ने 2019-20 सीजन के लिए बुद्धा सर्किट टूरिस्ट ट्रेन (Buddha Circuit Special train) चलाने का ऐलान कर दिया है. ये ट्रेन 19 से 26 अक्टूबर 2019 तक चलाई जाएगी. इस ट्रेन में बुकिंग कराने वाले यात्रियों को बौद्ध गया, राजगीर, नालंदा, सारनाथ, वाराणसी, लुंबिनी, कुशीनगर, श्रावस्ती और आगरा में घुमाया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिलेंगी ये सुविधाएं

Buddha Circuit Special train में बुकिंग कराने वाले यात्रियों को खास LHB रैक की ट्रेन में ले जाया जाएगा. इस ट्रेन में 92 फर्स्‍ट AC की सीट और 60 सेकंड AC सीट होंगी. इस ट्रेन में 64 लोगों की एकसाथ डाइनिंग की व्यवस्था के लिए एक डाइनिंग कार होगी. ट्रेन में एक पैंट्री कार भी जुड़ी होगी जो यात्रियों को उनकी मांग के अनुसार भोजन उपलब्ध कराएगी.

 

डिजिटल लॉकर

इस ट्रेन को खास विनायल रैपिंग से सजाया गया है. वहीं ट्रेन में यात्रियों के कीमती सामान की सुरक्षा के लिए डिजिटल लॉकर दिया गया है. ट्रेन में फुट मसाज, बेहतरीन किचन दिए गए हैं. ट्रेन में आग लगने की घटना से बचाने के लिए स्‍मोक डिटेक्शन सिस्टम लगाया गया है. यात्री खूबसूरत यात्रा का मजा ले सकें, इसके लिए सिंगल सीटेड सोफा के साथ सिटिंग एरिया बनाए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की जरूरत को देखते हुए इस ट्रेन में हर सुविधा दी गई है.

 

सुरक्षा के इंतजाम

ट्रेन में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड लगाए गए हैं. हर कोच में एक गार्ड मौजूद होगा. साथ ही ट्रेन में जगहृ-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिनके जरिए पूरी ट्रेन की निगरानी की जाती है ताकि यात्रियों को बेहतर सुरक्षा मिल सके.

 

किराया

इस ट्रेन में बुकिंग कराने के लिए AC-1st Class में बुकिंग कराने पर 1,23,900 रुपये (per couple) किराया देना होगा. वहीं AC-2 Tier में टिकट बुक कराने पर 1,01,430 रुपये (per couple) किराया देना होगा. इस पैकेज में साथी के किराए पर 50 फीसदी की छूट दी जा रही है. अगर आपके साथ बच्चा है तो आपको 05 से 12 साल तक की उम्र के बच्चे के लिए 50 फीसदी किराया देना होगा. बच्चे को इस पैकेज में अलग से सीट मिलेगी. इस टूर पैकेज की बुकिंग आप Leave Travel Concession (LTC) के तहत भी करा सकते हैं.