भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली मुंबई राजधानी की सर्विस को बढ़ाने का फैसला लिया है. अब ट्रेन नम्बर 22221/22222 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-हजरत निजामुद्दीन-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई राजधानी एक्सप्रेस 14.09.2019 से हजरत निजामुद्दीन से और 16.09.2019 से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई से सप्ताह में दो दिन की बजाय सप्ताह में चार दिन चलेगी.

ये होगा शिड्यूल
ट्रेन संख्या 22222 हजरत निजामुद्दीन से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस 14.09.2019 से हजरत निजामुद्दीन से हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को चलेगी.
 
वापसी में इन दिनों में चलेगी ये ट्रेन
वापसी में ट्रेन नम्बर 22221 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 16.09.2019 से छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी.
 
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकी ट्रेन

ट्रेन नम्बर 02221 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी के फेरों को बढ़ाने की उद्घाटन सेवा को 13.09.2019 को चलाया गया. 13.09.2019 को ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से सुबह 10.40 बजे चलकर अगले दिन 14.09.2019 को सुबह 4.35 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंची. यह रेलगाड़ी रास्ते में कल्याण, नासिक रोड, जलगांव, भोपाल, झांसी और आगरा छावनी स्टेशनों पर रुकी.