Holi Special Train: होली का त्योहार खत्म हो गया है. अब छुट्टियों के बाद सभी काम पर वापस लौट रहे हैं. इस कारण ट्रेनों पर टिकटों के लिए काफी मारामारी हो रही है. ऐसे में रेलवे द्वारा लागातार स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में अब उत्तर रेलवे द्वारा कुल नौ जोड़ी स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है. इसमें नई दिल्ली से वैष्णो देवी, वाराणसी जंक्शन जैसे रूट्स शामिल हैं. यात्री अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले एक बार रूट्स और टाइम टेबल को चेक कर लें.    

Holi Special Train: नई दिल्ली-वैष्णो देवी कटरा जंक्शन रेलवे का टाइम टेबल और स्टॉपेज   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली-वैष्णो देवी स्पेशल ट्रेन (04069) नई दिल्ली से रात 11.45 बजे रवाना होगी. ये माता वैष्णो देवी कटरा दोपहर 12 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04070 वैष्णो देवी कटरा से रात 08.25 बजे रवाना होगी. ये नई दिल्ली सुबह 09.30 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तावी और शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन पर रुकेगी.

Holi Special Train: नई दिल्ली-वाराणसी जंक्शन-नई दिल्ली और दूसरी स्पेशल ट्रेन का रूट्स और टाइमिंग्स

  • ट्रेन संख्या 04082 रात 08.45 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी. ये वाराणसी जंक्शन दोपहर 01 बजे वाराणसी जंक्शन पर पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04081 वाराणसी जंक्शन से  रात नौ बजे रवाना होगी और नई दिल्ली दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 04085 वाराणसी से दोपहर 02 बजे रवाना होगी. ये माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन शाम 05.50 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या  04086 माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन रात 09.30 बजे रवाना होगी और वाराणसी रात 11.45 बजे पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या 04412 हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से रात 11 बजे रवाना होगी. ये उज्जैन सुबह 10.50 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04411 दोपहर तीन बजे उज्जैन से रवाना होगी. ये हजरत निजामुद्दीन सुबह 04.40 बजे पहुंचेगी.
  • ट्रेन संख्या  04096 नई दिल्ली से शाम 07.05 बजे रवाना होगी. ट्रेन पंटन जंक्शन दोपहर 12.50 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन गोविंदपुरी, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर रुकेगी. 
  • ट्रेन संख्या 04088 दिल्ली जंक्शन से रात 11 बजे रवाना होगी. वहीं, सहरसा जंक्शन सुबह 03.15 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04087 सहरसा जंक्शन से सुबह 07.30 बजे रवाना होगी और नई दिल्ली दोपहर 01.15 बजे पहुंचेगी.  
  • ट्रेन संख्या 05551 सहरसा जंक्शन सुबह 09.30 बजे रवाना होगी. ये आनंद विहार टर्मिनस सुबह 05.15 बजे पहुंचेगी. आनंद विहार टर्मिनस 05552 आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 09.30 बजे रवाना होगी और सहरसा जंक्शन सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी. 

ट्रेन संख्या 05119 छपरा से शाम 05.45 बजे रवाना होगी. ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस सुबह 11.50 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05120 आनंद विहार टर्मिनस दोपहर 02.50 बजे रवाना होगी और छपरा सुबह 09.30 बजे पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन सीवान, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा,भुरतवाल, सीतापुर जंक्शन, बरेली जंक्शन और मुरादाबाद जंक्शन पर रुकेगी.