गुरुवार को रंगों का पर्व होली है. इस दिन तमाम सार्वजनिक सेवाएं बाधित रहेंगी. दिल्ली मेट्रो की बात करें तो होली के दिन मेट्रो ट्रेन सर्विस दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी. यानी ढाई बजे तक मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया कि इसके अलावा, मेट्रो फीडर बस सेवा भी दोपहर दो बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी और इसके बाद सेवा अपने तय हिसाब से चलेगी. डीएमआरसी ने कहा कि 21 मार्च को ‘होली’ का त्यौहार होने के चलते मेट्रो सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत सभी लाइनों पर दोपहर ढाई बजे से शुरू होगी. एयरपोर्ट एक्‍सप्रेस सेवा भी दोपहर 2.30 बजे के बाद ही शुरू होगी. 

दिल्ली की तरह नोएडा मेट्रो सेवा भी दोपहर बाद से शुरू होगी. नोएडा मेट्रो रेल निगम (NMRC) मुताबिक, यूपी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन पर मेट्रो सेवा होली के दिन दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. मेट्रो सेवा की तरह ही मेट्रो पार्किंग की सेवा भी 2 से शुरू होगी.

रेलवे के रिजर्वेशन काउंटर भी रहेंगे बंद

होली के दिन मेट्रो सेवा के साथ-साथ भारतीय रेल में यात्रा के लिए रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के अधिकांश रिजर्वेशन काउंटर बंद रहेंगे. हालांकि, तत्काल रिजर्वेशन की सुविधा जारी रहेगी.