Delhi Metro Holi update: अगर आप भी होली के दिन दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले हैं, तो आपके लिए काम की खबर है. दिल्ली मेट्रो ने बताया कि होली वाले दिन यानी 18 मार्च को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो ने एक ट्वीट में कहा, "होली त्योहार के दिन, यानी 18 मार्च, 2022 को मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे तक उपलब्ध नहीं होंगी. इसमें रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन सहित दिल्ली मेट्रो की सभी सेवाएं शामिल हैं. सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों पर ट्रेन की सेवाएं दोपहर 14.30 बजे से शुरू होकर उसके बाद सामान्य रूप से जारी रहेगा."

 

390 किलोमीटर लंबा है नेटवर्क

वर्तमान में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) 390 किलोमीटर से अधिक के नेटवर्क के साथ 286 मेट्रो स्टेशन पर अपनी सेवाएं दे रही है. इसमें गुरुग्राम में रैपिड मेट्रो और ग्रेटर नोएडा में एक्वा लाइन भी शामिल है. इसे दुनिया के सबसे बड़े नेटवर्क में से एक माना जाता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

मेट्रो सेवाओं में तकनीकी खराबी

दिल्ली मेट्रो के यात्रियों को गुरुवार सुबह ग्रीन, वायलेट और पिंक लाइन पर सुबह तकनीकी खराबी के कारण सेवा में देरी का सामना करना पड़ा. DMRC ने ट्विटर पर वायलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर सेवाओं में देरी की जानकारी दी.

 

हालांकि बाद में सेवाओं को ठीक कर लिया गया. मेट्रो ने बताया किसी और असुविधा से बचने के लिए सिस्टम में अभी भी निगरानी की जा रही है.