हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 70 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी ने सोमवार को जानकारी दी कि इसकी अहम वजह उसके भंडारण में वृद्धि होना और रुपये में सुधार होना है. कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एम. के. सुराना ने यहां संवाददाताओं से कहा कि जनवरी-मार्च में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,970 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,748 करोड़ रुपये था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुपये का भाव सुधरने से हुआ फायदा

उन्होंने कहा कि कंपनी के लाभ में वृद्धि की अहम वजह बिक्री में बढ़ोत्तरी, लॉजिस्टिक्स में सुधार, भंडारण वृद्धि और रुपये का भाव सुधरना है. सुराना ने कहा कि एचपीसीएल की बिक्री 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.003 करोड़ टन रही. उन्होंने कहा कि इस दौरान पेट्रोल की बिक्री साढ़े आठ प्रतिशत, डीजल की तीन प्रतिशत, एलपीजी 12.9 प्रतिशत और हवाई ईंधन 17 प्रतिशत बढ़ी है.

कंपनी ने प्रति शेयर 9.40 रुपये का अंतिम लाभांश दिया

जनवरी-मार्च में कंपनी का कारोबार बढ़कर 72,840 करोड़ रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 66,351 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 6,029 करोड़ रुपये जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 6,357 करोड़ रुपये था. कंपनी ने 2018-19 में प्रति शेयर 9.40 रुपये का अंतिम लाभांश दिया है.

तेल की कीमतों में तेजी

चुनाव खत्म होते ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी शुरू हो गई है. आज यानी मंगलवार को पेट्रोल की कीमत में जहां 5 पैसे की बढ़ोतरी की गई, वहीं डीजल के दाम में 9 पैसे की तेजी दर्ज की गई. आपको बता दें तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करती है और सुबह 6 बजे से तेल कीमतों में बदलाव लागू हो जाता है. सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमश: 9 पैसे और 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.