Lockdown में Indian railways ने यात्रियों के लिए AC स्‍पेशल ट्रेनें चलाई हैं. ये ट्रेनें 12 मई से नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन (New delhi railway station) से चल रही हैं. इन ट्रेनों से जाने वाले यात्रियों को नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन तक पहुंचने में मुश्किल आ रही है. इसके मद्दनेजर Delhi police ने DTC की मदद से बसें चलवाने की व्‍यवस्‍था की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे दिल्ली से विशेष Train के जरिये जाने वाले लोगों को Lockdown में स्टेशन तक पहुंचने में दिक्कत नहीं होगी. दिल्ली पुलिस (Railway) DCP हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह सुविधा शुरू कर दी गई है. इस सर्विस का ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा दिलवाने की कोशिश दिल्ली रेलवे पुलिस कर रही है.

DCP हरेंद्र सिंह के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के इस कदम से लोगों को Lockdown के दौरान सड़कों पर वाहनों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. Train शुरू होने के बाद पटना (Patna), मुंबई (Mumbai), अहमदाबाद (Ahmedabad), हावड़ा (howrah) से भी ट्रेन नई दिल्ली (New delhi) पहुंच रही है.

बता दें कि Lockdown में Public transport पूरी तरह बंद है. जो यात्री पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर निर्भर हैं, उन्‍हें काफी परेशानी हो रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 11 जिलों के लिए टर्मिनल प्वाइंट के साथ जिला मजिस्ट्रेट (DM) कार्यालय परिसर बनाया गया है. 

Zee Business Live TV

दिल्ली आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए, अजमेरी गेट साइड उतरने का व्यवस्था है. प्राइवेट वाहन का इस्‍तेमाल करने वाले लोग भवभूति मार्ग/मिंटो रोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. जबकि DTC बसें लेने वाले यात्री अजमेरी गेट के सामने पार्किंग क्षेत्र में बैठेंगे.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक लोगों को कोई परेशानी न हो और साथ ही Coronavirus से सुरक्षा के लिए दिशानिर्देशों को मानें. ट्रेनों में सवार यात्रियों के लिए, पहाड़गंज की तरफ कॉरिडोर बनाया गया है, जहाँ लोग लाइन लगाते हैं. 

बुधवार को सभी यात्रियों ने मास्क पहन रखे थे और दूरी बनाए थे. थर्मल स्कैनिंग के बाद वे ट्रेनों में सवार हुए. सैनिटाइजर डिस्पेंसर को यात्रियों के लिए प्रमुख स्थानों पर रखा गया था. दिल्ली पुलिस ने भरोसा जताया है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह सुविधा जारी रहेगी.