Lucknow Ekatmata Express train extension:  रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए लखनऊ के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से चलने वाली लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का गया तक विस्तार किया गया है. अब ये ट्रेन वाया सुल्तानपुर चलेगी. ट्रेन 27 अप्रैल और 28 अप्रैल से प्रभावी होगी. नए रूट में ये ट्रेन भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी.  ऐसे में लखनऊ पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से गया के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है.  

Lucknow Ekatmata Express train: लखनऊ से रात 11.55 पर करेगी प्रस्थान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीआरएम लखनऊ ने ट्वीट कर लिखा, 'सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि गाड़ी संख्या 14259/ 14260/ 14261/ 14262  लखनऊ- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन - लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस का यात्रा विस्तार गया जंक्शन तक किया गया है. लखनऊ-गया एकात्मता एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 14262) सुल्तानपुर के रास्ते 27 अप्रैल को लखनऊ से रात 11 बजकर 55 मिनट पर प्रस्थान करेगी. ये अगले दिन सुबह सात बजकर 15 मिनट पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी. 

वापसी में ये होगा ट्रेन का रूट

लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से भभुआ रोड के लिए सुबह सात बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी. ये आठ बजकर सात मिनट पर पहुंचेगी. ट्रेन आठ बजकर 42 मिनट पर सासाराम,नौ बजे डेहरी ऑन सोन, नौ बजकर 18 मिनट पर अनुग्रह नारायण रोड और 10 बजकर 35 मिनट पर गया स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गया-लखनऊ एकात्मता एक्सप्रेस (14261) 28 अप्रैल 2023 को सुल्तानपुर के रास्ते रात सात बजे प्रस्थान करेगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ट्रेन रात सात बजकर 40 मिनट पर अनुग्रह नारायण स्टेशन पर पहुंचेगी. इसके बाद डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर रात सात बजकर 58 मिनट पर पहुंचेगी. इसके बाद सासाराम पर रात आठ बजकर 15 मिनट, भभुआ रोड रात आठ बजकर 50 मिनट और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन  रात 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी. ट्रेन सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर अपने गंतव्य लखनऊ पहुंचेगी.