DMRC Daily Passenger Journey: दिल्ली मेट्रो ने 28 अगस्त को एक नया मुकाम हासिल कर लिया. कोरोना महामारी के पहली बार दिल्ली मेट्रो ने एक दिन में 68.16 लाख पैसेंजर जर्नी दर्ज की. अधिकारियों ने बताया कि पिछली बार 10 फरवरी, 2020 को DMRC ने 66,18,717 पैसेंजर जर्नी दर्ज की थी. यह कोरोना महामाही को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के ठीक पहले था. जिसके बाद पाबंदियों के कारण दिल्ली मेट्रो में पैसेंजर्स की कमी आई थी. दिल्ली मेट्रो ने इस बार ये रिकॉर्ड रक्षाबंधन के ठीक पहले दर्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि आमतौर पर इस दौरान पैसेंजर्स की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन इस बार ये कुछ दिन पहले ही हो गया.

कोरोना के बाद सबसे ज्यादा डेली पैसेंजर जर्नी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक बयान में कहा कि हमने सोमवार को 68.16 लाक पैसेंजर जर्नी का एक अभूतपूर्व ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया है. ये कोरोना वायरस की शुरुआत के बाद से अभी तक दर्ज की गई सबसे अधिक डेली पैसेंजर जर्नी है. 

 

DMRC ने कहा कि हमने जो मुकाम हासिल किया है, वो काफी चुनौतियों के बाद आया है. ये माइलस्टोन दर्शाता है कि दिल्ली और इसके आस-पास रहने वाले लोगों को दिल्ली मेट्रो की वर्ल्ड क्लास सुविधाओं, सुरक्षित और इको फ्रेंडली यात्रा पर कितना भरोसा है. एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपनी कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए पैसेंजर्स की सिक्योरिटी और आराम को प्राथमिकता दे रहा है.

क्या है पैसेंजर जर्नी?

दिल्ली मेट्रो किसी पैसेंजर द्वारा अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए कितनी मेट्रो लाइन का इस्तेमाल करता है, इसे पैसेंजर जर्नी के रूप में कैलकुलेट करती है. जैसे किसी पैसेंजर को अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए दो बार लाइन चेंज करनी पड़ी तो, उसे एक नहीं बल्कि 3 राइड क रूप में कैलकुलेट किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें