दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन में सफर करनेवालों को इस खबर पर ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि इस लाइन पर चलनेवाली ट्रेन का समय आनेवाले सोमवार से बदल जाएगा. ये बदलाव पिंक लाइन (Pink Line) पर शुरू हुए नए सेक्‍शन त्रिलोकपुरी-संजय लेक और मयूर विहार पॉकेट-1 के शेड्यूल में किया गया है. दरअसल ये बदलाव सिग्‍नलिंग सिस्‍टम को जोड़ने के लिए इस रूट पर मेट्रो ट्रेनों की पहली और आखिरी ट्रेन सर्विस के लिए किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

दिल्ली मेट्रो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 16 अगस्त से 10 सितंबर के दरम्यान मजलिस पार्क से शिव विहार के दरम्यान चलनेवाली मेट्रो के टाइमिंग में बदलाव किया गया है. इन रूट पर सुबह 6 बजे के बाजाए नई टाइम के मुताबिक सुबह 6.30 बजे यानी आधे घंटे देरी से शुरू होगी. जबकि रात को जहां आखरी ट्रेन 11 बजे मिलती वह अब एक घंटे पहले यानी 10 बजे तक ही मिल पाएगी. लेकिन रविवार को सुबह की ट्रेन हमेशा की तरह सुबह 8 बजे ही मिलेगी लेकिन रात की आखरी ट्रेन 11 बजे की ही होगी. लिहाजा इन रूट्स के यात्रियों को इस बात को नोट कर लेना जरूरी है वरना सुबह ट्रेन देर से और रात में स्टेशन देर से पहुंचने पर पछतावा होगा.

 

DMRC ने बताया कि 11 सितंबर से मेट्रो पहले की तरह ही सुबह 6 से रात 11 बजे तक चलाई जाएगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें