Delhi Metro: अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो Delhi Metro से सफर तो जरूर किया होगा, लेकिन क्या आपने कभी दिल्ली मेट्रो चलाने का सोचा है. सोचिए कैसा हो अगर आपको ये ट्रेन सचमुच में चलाने को मिल जाए तो? वैसे सचमुच में तो नही, लेकिन इसे चलाने का वर्चुअल एक्सपीरिएंस तो आप अब ले ही सकते हैं. जी हां, दिल्ली मेट्रो के शिवाजी स्टेडियम स्टेशन में पर पैसेंजर्स के लिए एक इंटरैक्टिव म्यूजियम खोला गया है, जहां आप मेट्रो चलाने का एक्सपीरिएंस ले सकते हैं. 

कैसे चलाएंगे वर्चुअल मेट्रो?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

म्यूजियम का उद्घाटन बुधवार को DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर किया. यहां लगाए गए सिम्युलेटर में एक स्क्रीन और एक जॉयस्टिक है और लोग लीवर खींचकर 'ट्रेन पायलट की सीट पर बैठने' का एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त कर सकते हैं. स्क्रीन पर ऐसा अनुभव होता है कि वे स्वयं ट्रेन चला रहे हैं. 

 

जानें दिल्ली मेट्रो

इसके अलावा, एक कियोस्क पर लगे विशाल स्क्रीन पर आगंतुक एक संवादात्मक डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से दिल्ली मेट्रो निगम की 1995 में स्थापना, एक अक्टूबर 1998 को मेट्रो का काम शुरू होने और दिसंबर 2002 में पहले गलियारे के उद्घाटन सहित इस आधुनिक यातायात प्रणाली के पूरे इतिहास से रू-ब-रू हो सकते हैं. 

ले सकते हैं ऑनलाइन क्विज में हिस्सा

अधिकारियों ने बताया कि लोग कियोस्क के माध्यम से दिल्ली मेट्रो से संबंधित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भी हिस्सा ले सकते हैं. एक अन्य विशाल स्क्रीन पर दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क को प्रदर्शित किया गया है. साथ ही संबंधित स्टेशन के आस-पास के पर्यटक स्थलों की भी जानकारी दी गई हैं, जिसपर क्लिक करके आगंतुक पूरी जानकारी ले सकते हैं. 

इसके अलावा, स्टेशन के इंटरैक्टिव जोन में स्थापित एक विशाल 'वर्किंग मॉडल' में ट्रेन, भूमिगत और ऊंचे ट्रैक, पुल और वायाडक्ट्स को दर्शाया गया है. इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्ष बल (CISF) द्वारा सुरक्षा मुहैया कराए जा रहे स्टेशन पर कुछ खोजी कुत्तों की सूझबूझ को भी प्रदर्शित किया गया. 

अधिकारियों ने बताया कि पटेल चौक स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो के मौजूदा संग्रहालय के अलावा, शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर वीथिका स्थापित की गई है. अधिकारियों ने बताया कि 2009 में शुरू हुए पटेल चौक संग्रहालय में जगह की कमी थी. DMRC की योजना 'ब्लू लाइन' के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर एक बड़ा मेट्रो संग्रहालय स्थापित करने की है, जहां वर्तमान में शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर रखे गए सामग्रियों को स्थानांतरित किया जाएगा औ भविष्य में इसका विस्तार किया जाएगा.