Diwali Chhath Puja Special Train: दिवाली और छठ पूजा दोनों की फेस्टिवल्स काफी नजदीक हैं. ऐसे में पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है. इसी को देखते हुए रेलवे (Railway) की तरफ से नई दिल्ली/आनंद विहार टर्मिनस से ईस्ट सेट्रल रेलवे के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी, सहरसा और जयनगर स्टेशनों के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों (Festival Special Trains) का परिचालन किया जाएगा. इन सभी स्पेशल ट्रेनों में जो कोच होंगे, वो रिजर्व्ड कैटेगिरी के होंगे. साथ ही इनमें ट्रेवल करने वाले यात्रियों को रेलवे की तरफ से जारी किए गए कोविड-19 के सभी नियमों को फॉलो करना होगा.

बिहार के अलग-अलग जिलों में जानें वाली ट्रेनों की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Train No. 01676/01675 आनंद विहार- मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल Festival Special Express (सप्ताह में दो दिन) आनंद विहार टर्मिनल और मुजफ्फरपुर के बीच तारीख 11 अक्टूबर से 17 नंवबर 2021 तक सप्ताह में दो दिन Festival Special Train का परिचालन किया जाएगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

Train No. 01676 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस तारीख 11अक्टूबर से 17 नंवबर 2021 तक हर सोमवार और बुधवार को आनंद विहार से 22.50 बजे डिपार्चर कर अगले दिन 22.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में, Train No. 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन तारीख 12 अक्टूबर से 18 नंवबर 2021 तक हर मंगलवार और गुरुवार को मुजफ्फरपुर से 23.45 बजे डिपार्चर कर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

मुजफ्फरपुर और आनंद विहार टर्मिनल

यह Special Train मुजफ्फरपुर और आनंद विहार टर्मिनल के बीच अप एंड डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, बाराबंकी, लखनऊ, चंदौसी और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस Special Train में स्लीपर कैटेगरी के 09 कोच, कोच क्लास के 09 और SLR के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली Festival Special Express

Train No. 01670/01669 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली Festival Special Express (सप्ताह में दो दिन)- नई दिल्ली और दरभंगा के बीच दिनांक 11 अक्टूबर से 18 नंवबर 2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल Special Train का परिचालन किया जाएगा.

दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल Special Express

Train No. 01670 नई दिल्ली-दरभंगा फेस्टिवल Special Express तारीख 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में, Train No. 01669 दरभंगा-नई दिल्ली Festival Special तारीख 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह Special Train दरभंगा और नई दिल्ली के बीच अप और डाउन दिशा में सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस Special Train में स्लीपर कैटेगिरी के 09 कोच, कोट क्लास के 09 और SLR के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली Superfast Festival Special Express

Train No. 01638/01637 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली Superfast Festival Special Express (सप्ताह में दो दिन)- नई दिल्ली और बरौनी के बीच दिनांक 12 अक्टूबर से नवंबर तक हफ्ते में दो दिन Superfast Festival Special Train का परिचालन किया जाएगा.

नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस

Train No. 01638 नई दिल्ली-बरौनी सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे खुलकर अगले दिन 16.00 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01637 बरौनी-नई दिल्ली Superfast Festival Special Train तारीख 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन बुधवार और शनिवार को बरौनी से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

स्पेशल ट्रेन बरौनी और नई दिल्ली के बीच 

यह स्पेशल ट्रेन बरौनी और नई दिल्ली के बीच अप और डाउन दिशा में हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 09 कोच, कोच क्लास के 09 और SLR के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल

Train No. 01662/01661 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल Festival Special Express (सप्ताह में दो दिन)- आनंद विहार टर्मिनल और सहरसा के बीच दिनांक 11 अक्टूबर से 19 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन Festival Special Train का परिचालन किया जाएगा.

विहार-सहरसा Festival Special Express

Train No. 01662 आनंद विहार-सहरसा Festival Special Express तारीख 11 अक्टूबर से 18 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार से 11.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 01661 सहरसा-आनंद विहार Festival Special Train तारीख 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को सहरसा से 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

सहरसा और आनंद विहार

यह Special Train सहरसा और आनंद विहार के बीच अप और डाउन दिशा में सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद और हापुड़ स्टेशनों पर रुकेगी. इस Special Train में Sleeper class के 09 कोच, साधारण श्रेणी के 09 और एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.

जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल

Train No. 01668/01667 आनंद विहार Terminal-जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन)- आनंद विहार और जयनगर के बीच दिनांक 12.10.2021 से 20.11.2021 तक सप्ताह में दो दिन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. 

आनंद विहार-जयनगर

Train No. 01668 आनंद विहार-जयनगर Festival Special Express तारीख 12 अक्टूबर से 19 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को आनंद विहार से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.35 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में, Train No. 01667 जयनगर-आनंद विहार Festival Special Train. तारीख 13 अक्टूबर से 20 नवंबर तक हफ्ते में दो दिन बुधवार और शनिवार को जयनगर से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

Special Train जयनगर और आनंद विहार के बीच

यह Special Train जयनगर और आनंद विहार के बीच अप और डाउन दिशा में मधुबनी, दरभंगा, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीन दयाल उपाध्याय जं., वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. इस Special Train में शयनयान श्रेणी के 09 कोच क्लास के 09 और SLR के 02 कोच सहित कुल 20 कोच होंगे.