दिल्ली (Delhi) में तेजी से बढ़ रही कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते महाराष्ट्र (Maharashtra ) जाने वाली ट्रेनों को रोके जाने की खबर को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है. वहीं विमान सेवा (airline) पर असर पड़ने की खबर को केंद्रीय विमानन मंत्रालय (Aviation Ministry) ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने ट्वीट कर दी ये information

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्वीट कर कहा है कि मीडिया में कुछ खबरें चल रही हैं कि दिल्ली से मुंबई सेक्टर (Delhi-Mumbai sector) के बीच चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल (Train cancelation) कर दिया गया है.  रेलवे ने कहा कि ये खबर पूरी तरह से निराधार है. रेलवे ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है. दिल्ली से मुंबई के बीच रही ट्रेनें सामान्य तरीके से चलती रहेंगी.

Maharashtra government ने भेजा था प्रस्ताव

दिल्ली में कोरोना वायरस (Covid 19) के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government ) ने दिल्ली से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स (flight operation) और ट्रेनों के संचालन (train operation) को रोकने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था. हालांकि, केंद्र सरकार (Central Government) ने महाराष्ट्र सरकार के प्रस्ताव को अभी स्वीकार नहीं किया है. बताया गया कि दिल्ली (Delhi) और मुंबई (Mumbai) के बीच विमान और रेल सेवाएं पहले की ही तरह जारी रहेंगी.

 

रेलवे ने ट्वीट कर दी ये information

भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने ट्वीट कर कहा है कि मीडिया में कुछ खबरें चल रही हैं कि दिल्ली से मुंबई सेक्टर (Delhi-Mumbai sector) के बीच चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल (Train cancelation) कर दिया गया है.  रेलवे ने कहा कि ये खबर पूरी तरह से निराधार है. रेलवे ने इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया है. दिल्ली से मुंबई के बीच रही ट्रेनें सामान्य तरीके से चलती रहेंगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

केंद्रीय सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप पुरी (Union Civil Aviation Minister Hardeep Puri) ने कहा कि दिल्ली-मुंबई सेक्टर की ट्रेनें हों या फ्लाइट्स, दोनों ही पहले की तरह चलती रहेंगी. उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार (state government) की चिंता कोरोना वायरस है तो उन्हें वायरस की रोकथाम के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल्स (Covid protocols) को बढ़ा देना चाहिए. खबरों के मुताबिक इस बारे में एविएशन मिनिस्ट्री (aviation ministry) ने महाराष्ट्र सरकार से बातचीत की है. एविएशन मिनिस्ट्री के मुताबिक मुंबई के बीच फ्लाइट्स ऑपरेशन को बंद करने की कोई योजना नहीं है. डीजीसीए (DGCA) ने भी ऐसी खबरों को गलत बताते हुए कहा कि दिल्ली-मुंबई के बीच उड़ानें बंद करने का कोई प्लान नहीं है.