इंटरनेट के ज़माने में हर जगह एक्सेस मिलना अब जरूरी होता जा रहा है. यही वजह है कि मेट्रो में सफर के दौरान भी किसी तरह से इंटरनेट एक्सेस बंद न हो इसका ख्याल दिल्ली मेट्रो भरपूर रख रही है. दिल्ली मेट्रो की ओर से येलो (पीली) लाइन के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के लिए मुफ्त Wifi सेवा शुरू की गई है.

मेट्रो ट्रेन में भी Wifi शुरू करने पर हो रहा काम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुसाफिर अब येलो लाइन के मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त हाई-स्पीड Wifi का इस्तेमाल कर इंटरनेट एक्सेस पा सकते हैं. DMRC की ओर से रविवार को शुरू की गई इस सुविधा को लेकर अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक टेक्नोलॉजी कंसोर्टियम के साथ मिलकर मेट्रो ट्रेनों (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के अलावा) के अंदर भी इस सुविधा को शुरू करने पर काम कर रहा है.

जनवरी 2020 में, इसी तरह अर्बन ट्रांसपोर्टर की ओर से नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर 21 के स्टेशनों को जोड़ने वाली मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर ट्रेन के डिब्बों के अंदर एक हाई-स्पीड Wifi सुविधा शुरू की गई. पूरे दक्षिण एशियाई में यह इस तरह की पहली सुविधा मानी जा रही है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कोरोने के रोकनी पड़ी थी सेवाएं  

 22.7 किलोमीटर लंबी दिल्ली मेट्रो नेटवर्क पर छह स्टेशन हैं जिनमें, नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, दिल्ली एरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट और द्वारका सेक्टर 21 शामिल है. मार्च 2020 में कोरोना वायरस महामारी के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवाएं लंबे समय तक रोक दी गई थीं.

DMRC ने एक बयान जारी कर बताया कि, ''परीक्षण के आधार पर अपनी एयरपोर्ट लाइन की ट्रेनों में मुफ्त Wifi सेवा शुरू की थी, जिसे 2020 में कोविड के कारण निलंबित कर दिया गया था, और अब अगले 10-15 दिनों के भीतर बहाल करने की प्रक्रिया की जा रही है.

अपने यात्रियों के लिए यात्रा के अनुभव को लगातार बेहतर करने के अपनी कोशिशों में, दिल्ली मेट्रो ने येलो लाइन या लाइन -2 के सभी मेट्रो स्टेशनों पर समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक मुफ्त हाई-स्पीड Wifi सेवा की सुविधा सफलतापूर्वक शुरू की है. अधिकारियों ने कहा कि नेटवर्क के दूसरे कॉरिडोर्स के स्टेशनों तक सर्विस का दायरा बढ़ाने के लिए काम किया जा रहा है. DMRC ने कहा कि येलो लाइन पर यह हाई स्पीड सेवा उत्तरी दिल्ली परिसर से आने-जाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक  वरदान साबित होगी.

330 स्पॉट्स पर Wifi

शहर के सबसे भीड़भाड़ वाले हिस्सों में से गुजरनेवाली इस मेट्रो का अधिकांश हिस्सा अंडरग्राउंड है जो आउटर दिल्ली, उत्तरी दिल्ली से सेंट्रल दिल्ली और साउथ दिल्ली के और अंत में गुड़गांव को जोड़ती है. DMRC ने कहा कि इन 37 स्टेशनों पर 330 से अधिक एक्सेस प्वाइंट स्थापित किए गए हैं ताकि यात्रियों को बिना किसी रुकावट के इंटरनेट मुहैया कराया जा सके.

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

  • येलो लाइन स्टेशनों पर हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधा का उपयोग करने के लिए, एक यात्री को "OUI DMRC फ्री वाई-फाई'' नेटवर्क पर लॉग ऑन करना होगा.
  • उसके बाद, उसे फोन नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करने की जरूरत होगी और SMS के जरिए मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) भेजा जाएगा. लॉगिन सफल होने के बाद, यात्री मुफ्त Wifi सेवा का आनंद ले सकता है.
  • यात्री नेटवर्क में लॉग इन करने के बाद ईमेल, फेसबुक, यूट्यूब, गूगल सर्च, व्हाट्सएप, वीडियो और ऑडियो कॉल जैसे सभी मानक इंटरनेट एप्लिकेशन का आनंद ले सकेंगे.

ब्लू लाइन में 400 से ज्यादा एक्सेस प्वाइंट

जानकारी के मुताबिक OUI DMRC मेट्रो नेटवर्क की ब्लू लाइन के सभी स्टेशनों पर पहले से ही मुफ्त हाई स्पीड वाईफाई कनेक्टिविटी उपलब्ध है. ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) में 50 मेट्रो स्टेशन हैं, जिसमें DMRC द्वारा 400 से अधिक एक्सेस पॉइंट लगाए गए हैं. जबकि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को 50 से ज्यादा एक्सेस पॉइंट प्रदान किए गए हैं ताकि निर्बाध इंटरनेट एक्सेस प्रदान किए जा सकें.

समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर

अधिकारियों ने कहा कि येलो लाइन के सभी स्टेशनों पर हाई-स्पीड वाईफाई की शुरुआत के साथ, "OUI DMRC फ्री Wi-Fi" अब 94 स्टेशनों पर उपलब्ध है. बताया गया कि यह मुफ्त Wi-Fi सर्विस मेसर्स टेक्नो सैट कॉम के नेतृत्व में एक कंसोर्टियम द्वारा प्रदान की जा रही है.

इन सभी लाइनों पर मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई सेवाओं तक पहुंचने में किसी भी समस्या का सामना करने पर कोई भी हेल्पलाइन – 9541693693 पर संपर्क कर सकता है.