दिल्ली मेट्रो की ओर से बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी को ध्यान में रखते हुए 29 जनवरी को उद्योग भवन व सेंट्रल सेक्रेट्रियेट मेट्रो स्टेशनों पर मेट्रो की सेवा को 02 बजे दोपहर से शाम 6.30 बजे तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि सेंट्रल सेक्रेट्रियेट मेट्रो स्टेशन पर दोपहर 02 बजे से शाम 04 बजे तक गेट नम्बर एक को खुला रखा जााएगा .

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाम 6.30 बजे से सामान्य हो जाएगी सेवा

इस दौरान कश्मीरी कश्मीरी गेट रेलवे स्टेशन पर लाइन संख्या 02 व 06 के लिए इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध रहेगी. शाम 6.30 बजे के बाद से इन स्टेशनों पर मेट्रो की सेवा को बहाल कर दिया जाएगा.

26 जनवरी को भी प्रभावित रही थी सेवा

सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं आशिंक रूप से प्रभावित रही. दिल्ली पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए जहां कुछ मेट्रो स्टेशनों पर सेवाओं को आंशिक तौर पर बंद किया गया था. वहीं इस दौरान मेट्रो की पार्किंग को भी सुरक्षा कारणों से बंद रहे.

हाल ही में शुरू हुई मेट्रो की ये सेवा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने हाल ही में नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) के 29.7 किलोमीटर लंबे नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरीडोर का यहां सेक्टर 137 स्टेशन पर उद्घाटन किया. एक्वा लाइन मेट्रो के नाम से इस मेट्रो का उद्घाटन करते हुए आदित्यनाथ ने कहा कि 21 स्टेशनों का यह कॉरीडोर दिसंबर 2018 में रिकॉर्ड समय में तैयार हो गया. सरकार इसकी परिकल्पना जून 2017 में लाई थी.

इस मेट्रो लाइन पर इतने स्टेशन 

आज से शुरू हुई मेट्रो लाइन नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ेगी. इस मार्ग पर लाखों लोगों को आने-जाने में अब काफी सुविधा होगी. इस एक्वा लाइन के अन्दर कुल 21 स्टेशन हैं. इसमें 15 नोएडा और 6 ग्रेटर नोएडा में होंगे. ये मेट्रो स्टेशन होंगे- सेक्टर-50, 51, 76, 101, 81, NSEZ, 83, 137, 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क 2, परी चौक, अल्फा 1, डेल्टा 1, GNIDA ऑफिस और डिपो मेट्रो स्टेशन.

कानपुर, आगरा और मेरठ में मेट्रो की योजना

यह नोएडा सेक्टर 51 से डिपो मेट्रो स्टेशन तक चलेगी. आदित्यनाथ ने सवाल किया, "दिल्ली में प्रतिदिन 36 लाख लोग मेट्रो की यात्रा करते हैं. वहां अगर मेट्रो नहीं होती तो दिल्ली की सड़कों की हालत क्या होती?" कानपुर, आगरा और मेरठ में मेट्रो लाने की सरकार की योजनाओं की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, "आज हम नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का उद्घाटन कर रहे हैं. कुछ दिनों में हम गाजियाबाद को मेट्रो से जोड़ देंगे."

स्वीकृत राशि 5,503 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को सुरक्षित और पर्यावरण के अनुकूल सार्वजनिक परिवहन तंत्र की जरूरत है और मेट्रो इसका सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है. पुरी ने कहा कि मेट्रो परियोजना की स्वीकृत राशि 5,503 करोड़ रुपये थी जिसमें 20 फीसदी हिस्सेदारी केंद्र की थी. उन्होंने कहा कि इसमें कई आधुनिक, नागरिकों के अनुकूल और पर्यावरण के अनुकूल प्रौद्योगिकियों का उपयोग किया गया है.