भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पैसेंजर ट्रेनों के चलने की डेडलाइन आगे बढ़ा दी है. रेलवे ने ऐलान किया है कि उसकी मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन सेवाएं अब 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी. पहले यह बंदी 31 मार्च तक थी. साथ ही अंतरराज्‍यीय बसों के चलने पर भी रोक लगा दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते केस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन को ऐलान किया है. इसके बाद पूरे देश में सार्वजनिक परिवहन बंद कर दिया गया है. हालांकि रेल अधिकारियों ने कहा कि देशभर में मालगाड़ी की सेवा बरकरार रहेगी.

बता दें कि रविवार को फैसला किया गया था कि सभी पैसेंजर ट्रेन, मेट्रो रेल और अंतरराज्यीय बसें 31 मार्च तक बंद रहेंगी. एक बयान में, कैबिनेट सचिवालय ने कहा था कि कैबिनेट सचिव और प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव की मौजूदगी में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक हुई.

बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि कोविड-19 के कारण बने हालातों को देखते हुए गैर-जरूरी यात्राओं पर प्रतिबंध को आगे बढ़ाकर 31 मार्च तक जारी रखा जाए. यह भी निर्णय लिया गया कि 31 मार्च तक सभी रेलवे सेवाओं को निरस्त किया जाए, इसमें उपनगरीय सेवाएं भी शामिल रहेंगी.

हालांकि मालगाड़ियों को इस प्रतिबंध से बाहर रखा जाएगा. इसके साथ सभी मेट्रो सेवाओं को भी 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया. आदेश के मुताबिक, "राज्य सरकारें कोविड-19 प्रभावित 75 जिलों में केवल जरूरी सेवाओं को ही जारी रखने की अनुमति देंगी."

इस बीच, देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन होने के बाद पुलिस रेलवे कर्मचारियों को उनके कार्यस्थल तक नहीं जाने दे रही है, जिससे रेलवे को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने प्रशासन से अपील की है कि जो कर्मचारी जरूरी सामानों के परिवहन में शामिल हैं, उन्हें आने की अनुमति दें.

रेलवे ने एक बयान में कहा कि सभी मीडिया समूहों की ओर से कहा गया कि रेल सेवा पूरी तरह बंद कर दी गई है, ऐसे में हमारे कर्मचारियों को फील्ड में दिक्कत हो रही है, क्योंकि पुलिस और प्रशासन उन्हें कार्यस्थल तक नहीं आने दे रही है. जबकि जरूरी सामानों का परिवहन मालगाड़ियों के द्वारा हो रहा है और उसके लिए ढांचागत तौर पर काम करने वाले स्टाफ की जरूरत है.

रेलवे ने कहा, "जरूरी वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सातों दिन 24 घंटे काम कर रहा है. भले ही सभी यात्री ट्रेनें रद्द हैं लेकिन मालगाड़ियां चल रही हैं."