रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आधा दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया है. इन सभी गाड़ियों को अस्थाई तौर पर ठहराव प्रदान किया गया है. आइये जानते हैं किस गाड़ी को कहा मिला स्टॉपेज...

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीरतपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी रेलगाड़ी

रेलवे ने अमृतसर से नंगलडैम के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को कीरतपुर साहिब रेलवे स्टेशन को स्टॉपेज दिया है. यह गाड़ी अमृतसर से चलने पर शाम 7.03 बजे शाम कीरतपुर साहिब रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी सुबह 7.48 बजे कीरतपुर साहिब पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह गाड़ी एक मिनट के लिए इस रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

ऊना- हिमाचल स्टेशन का स्टॉपेज बढ़ाया

नई दिल्ली से चल कर ऊना हिमाचल तक जाने वाले जनशताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रेलवे ने खारघर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है. यह गाड़ी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलने पर शाम 7.36 बजे खारघर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी सुबह 7.09 बजे खारघर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह गाड़ी एक मिनट के लिए इस स्टेशन पर रुकेगी. यह व्यवस्था अगले छह महीने के लिए की गई है.

आणंद स्टेशन पर दिया गया स्टॉपेज

श्रीगंगानगर से चल कर कोचीवेली तक जाने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रेलवे ने आणंद रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है. श्रीगंगानगर से चलने पर यह गाड़ी 2.09 बजे दोपहर आणंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी सुबह 5.52 बजे आणंद रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. अगले छह महीने तक दोनों दिशाओं में यह गाड़ी आणंद रेलवे स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुकेगी.

परसौली रेलवे स्टेशन पर रुकेगी मंदसौर- मेरठ सिटी लिंक

मंदसौर से मेरठ के बीच चलने वाली सिटी लिंक एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रेलवे ने परसौली रेलवे स्टेशन पर रोकने का निर्णय लिया है. मंदसौर से चलने पर ये रेलगाड़ी शाम 4.45 बजे परसौली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी मेरठ सिटी से चलने पर सुबह 10.46 बजे परसौली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह गाड़ी एक मिनट के लिए इस स्टेशन पर रोकी जाएगी.

भटिया स्टेशन पर रुकेगी ये गाड़ी

रेलवे ने ओखा से देहरादून के बीच चलने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस रेलगाड़ी को भटिया रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है; यह गाड़ी ओखा से चलने पर सुबह 9.30 बजे भटिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह गाड़ी देहरादून से चलने पर दोपहर 2.14 बजे इस स्टेशन पर पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में यह गाड़ी एक मिनट के लिए इस स्टेशन पर रुकेगी.