Central Railways: रेलवे समय-समय पर अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन के समय में बदलाव और ट्रेन कैंसिल करती है. मिली जानकारी के अनुसार, धनबाद मंडल के जोगीडीह, गुरमुरा एवं सलई बनवा स्टेशन पर रेल विकास से जुड़े कार्य के मद्देनजर कुछ ट्रेनों के परिचालन में आंशिक बदलाव किया गया है. तो चलिए जानते हैं डीटेल.

इन तारीख को समय में किया गया बदलाव पूर्व मध्य रेलगाड़ियों का आंशिक समापन / आंशिक प्रारंभ / मार्ग परिवर्तन | रेलवे द्वारा जोगीडीह, गुरमुरा, सलई बनवां स्टेशन पर दिनांक 27.11.2023 से 30.11.2023 तक एनआई कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित गाड़ियों का आंशिक समापन / आंशिक प्रारंभ / मार्ग  परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. इन गाड़ियों का आंशिक समापन/आंशिक प्रारंभ में बदलाव रेवले द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार. गाड़ी संख्या 18631 रांची - चोपन एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 को गढ़वा रोड में आंशिक समापन करेगी और 18632 चोपन - रांची एक्सप्रेस दिनांक 30.11.2023 को गढ़वा रोड से आंशिक प्रारंभ (फिर यहां से गाड़ी शुरु होगी) करेगी.इसी तरह गाड़ी संख्या 18613 रांची - चोपन एक्सप्रेस दिनांक 30.11.2023 को गढ़वा रोड में आंशिक समापन करेगी एवं 18614 चोपन - रांची एक्सप्रेस दिनांक 01.12.2023 को गढ़वा रोड से आंशिक प्रारंभ करेगी. इन रूट की गाड़ियों में किया गया बदलाव  गाड़ी संख्या 13350 पटना- सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 को रेणुकूट में आंशिक समापन करेगी एवं 13349 सिंगरौली - पटना एक्सप्रेस दिनांक 30.11.2023 को रेणुकूट से आंशिक प्रारंभ करेगी. गाड़ी संख्या 03343 गोमो-चोपन पैसेंजर दिनांक 29.11.2023 एवं 30.11.2023 को बरवाडीह में आंशिक समापन करेगी एवं 03344 चोपन - गोमो पैसेंजर दिनांक 30.11.2023 को बरवाडीह से शुरु होगी. इन गाड़ियों के रूट में किया गया बदलाव गाड़ी संख्या 18101 टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 को गढ़वा रोड- चोपन - चुनार के बदले गढ़वा रोड - डेहरी ऑन सोन - पं. दीन दयाल उपाध्याय - चुनार के रास्ते होकर चलेगी. गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा - जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 29.11.2023 को गढ़वा रोड-चोपन - सिंगरौली - कटनी साउथ के बदले गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन - पं. दीन दयाल उपाध्याय - प्रयागराज छिवकी - सतना - कटनी साउथ के रास्ते होकर चलेगी. किसी अन्य जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in/NTES APP पर जा सकते हैं.