Train Time Table Schedule: दशहरा के मौके यशवंतपुर से बीदर रेलवे स्टेशन तक साप्ताहिक ट्रेन को लॉन्च किया था. सेंट्रल रेलवे ने अब इस ट्रेन का शेड्यूल बदल दिया है. नया टाइम टेबल चार नवंबर और पांच नवंबर 2023 से लागू हो जाएगा. साउथ वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ अनीश हेगड़े ने इसकी पुष्टि की है. ट्रेन में एक एसी टू-टियर कोच, दो एसी थ्री-टियर कोच, सात स्लीपर क्लास कोच, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे. साथ ही विकलांगों के अनुकूल डिब्बे,  एक द्वितीय श्रेणी सामान-सह-ब्रेक वैन भी होंगे.

Train Time Table Schedule: यशवंतपुर-बीदर साप्ताहिक ट्रेन का टाइम टेबल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे के मुताबिक यशवंतपुर-बीदर साप्ताहिक ट्रेन (16577) चार नवंबर से यशवंतपुर से रात 11.15 बजे रवाना होगी. ट्रेन अगले दिन दोपहर 1.30 बजे बीदर पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन येलाहंका रात 11.33 बजे/11.35 बजे, गौरीबिदानपुर रात 12.25 बजे/12.26 बजे, हिंदपुर रात 12.44 बजे/12.45 बजे, धर्मावरम में 3.35 बजे/ 3.40 बजे, अनंतपुर में 4.38 बजे/4.40 बजे, गुंटाकल में सुबह 06.05 बजे/06.10 बजे, मंथरायलम रोड में सुबह 07.39 बजे/07.40 बजे, रायचूर सुबह 08.03 बजे/08.05 बजे पहंचेगी.

Train Time Table Schedule: यादगीर, वादी में इतने बजे पहुंचेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 16577 यादगीर सुबह 09.08 बजे/09.10 बजे, वादी सुबह 10.10 बजे/10.15 बजे, शाहबाद 10.33 बजे/10.35 बजे, कलबुर्गी 10.50 बजे/10.55 बजे, कमलापुर में दोपहर 12.04 बजे/12.05 बजे, हुमनाबाद दोपहर 12.34/12.35 बजे होते हुए बीदर दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में बीदर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस (16578) ट्रेन दोपहर 02.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह चार बजे यशवंतपुर पहुंचेगी. 

वापसी में हुमनाबाद दोपहर 03.01/03.02 बजे, कमलापुर में दोपहर 03.31 बजे/03.32 बजे, कमलापुर दोपहर 03.31 बजे/03.32 बजे, कलबुर्गी 04.50 बजे/04.55 बजे,  शाहबाद 05.20 बजे/05.22 बजे, वादी दोपहर 05.40 बजे/05.45 बजे, यादगीर शाम 06.04 बजे/06.05 बजे, रायचूर  07.13 बजे/07.15 बजे, मंत्रालयम रोड शाम 07.39 बजे/07.40 बजे, गुंटाकल रात 09.40 बजे/09.45 बजे,  अनंतपुर रात 10.48 बजे/10.50 बजे, धर्मावरम रात 11.40/11.45 बजे, हिंदुपुर 12.44 बजे/12.45 बजे, गौरीबिदानपुर 01.04 बजे/ 01.05 बजे,  येलाहंका सुबह 02.08 बजे/02.10 होते हुए यशवंतपुर सुबह चार बजे पहुंचेगी.