यदि इस बार गर्मियों की छुट्टियों में मुम्बई घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने मुम्बई घूमने के लिए खास तरह के टूरिस्ट टिकट की सुविधा पेश की है. इन टिकटों के जरिए मुम्बई के किसी भी हिस्से में रेलवे नेटवर्क के जरिए घूमा जा सकता है. इस सुविधा के लिए रेलवे रेल यात्रियों से बेहद मामूली शुल्क ले रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुम्बई में रेलवे के हैं तीन नेटवर्क

दरअसल मुम्बई में रेलवे के तीन नेटवर्क हैं. एक हिस्से में जहां पश्चिम रेलवे का नेटवर्क है वहीं दूसरे हिस्से में सेंट्रल रेलवे का नेटवर्क है. मुम्बई में हारबर लाइन भी है जो सेंट्रल रेलवे के तहत आती है. इस लाइन पर बड़ी संख्या में लोकल ट्रेनें चलाई जाती हैं. रेलवे की ओर से इस पूरे नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने टूरिस्ट टिकट डिजाइन किए हैं. एक टूरिस्ट टिकट खरीद कर रेलवे के इस पूरे नेटवर्क की यात्रा की जा सकती है.

ये हैं टूरिस्ट टिकट के शुल्क

रेलवे की ओर से टूरिस्ट टिकट को दो श्रेणियों में बांटा गया है. यदि आप सेकेंड क्लास श्रेणी में यात्रा करते हैं तो उसके लिए आपको एक दिन की यात्रा के लिए 75 रुपये देने होंगे. यदि आप 05 दिन का टूरिस्ट टिकट लेते हैं तो आपको 135 रुपये में पांच दिन कि लिए टिकट मिल जाएगा. इसी तरह यदि आप फस्ट क्लास के डिब्बों में यात्रा करते हैं तो आपको एक दिन के लिए 255 रुपये का टिकट लेना होगा. वहीं यदि आप 05 दिन के लिए टिकट लेते हैं तो आपको 485 रुपये देने होंगे.

टूरिस्ट टिकट का ये है शुल्क

गर्मी की छुट्टियों के लिए चलीं विशेष ट्रेनें

भारतीय रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए देशभर में करीब 78 विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है. इन विशेष रेलगाड़ियों के चलाए जाने वे नियमित रेलगाड़ियों की लम्बी वेटिंग लिस्ट में कुछ कमी आएगी. इन स्पेशल ट्रेन में सबसे ज्यादा 40 ट्रेन सिर्फ पूरब की तरफ जाने वाले मार्ग पर चलाई गई हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेल ने बीते 1 मई से कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, जबकि कई ट्रेनों को आने वाले समय में चलाया जाएगा.