#BudgetOnZee: Budget2020 में बंगलुरू को वित्त मंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने बजट में ऐलान किया कि जल्द ही 148 किलोमीटर बेंगलुरू उपनगरीय ट्रेन सिस्टम बनेगा. इस पर कुल 18 हजार 600 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जिसमें 25 फीसदी केंद्र सरकार देगी. इस उपनगरीय ट्रेन सिस्टम के विकसित होने से बंगलुरू के लोगों को सड़कों पर जाम से मुक्ति मिलेगी और समय की भी बचत होगी. निर्मला सीतारमण ने बताया कि रेलवे इन्फ्रा को 2018 से 2030 के बीच 50 लाख करोड़ के निवेश की आवश्यकता होगी. इसके लिए निजी भागीदारी बढ़ाई जाएगी.

कई परियोजनाओं को मिली मंजूरी
बजट मे रेल और मेट्रो की 300 किलोमीटर की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. बजट में राष्ट्रीय परिवहन कार्ड का ऐलान किया गया, जिसका उपयोग सड़क, रेलवे समेत परिवहन के सभी साधनों में किया जा सकता है. वहीं निर्मला सीतारमण ने रेलवे किराए में सुधार के लिए आदर्श किराया कानून बनाने का भी प्रस्ताव पेश किया. इस कानून के जरिए रेल यात्रियों की जरूरत, सुविधाओं और विभागीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे किराया तय करेगी.
 

PPP पर चलेंगी ट्रेनें
Budget में वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि 150 ट्रेनों को पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप (PPP) के तहत चलाने का ऐलान किया है. वहीं वित्त मंत्री ने कहा कि कई पर्यटक स्थलों को जोड़ने के लिए आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) ट्रेनें चलाई जाएंगी. फिलहाल देश में दो तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं. जिनके परिणाम से रेलवे काफी उत्साहित है.
 
हाल ही में चली दूसरी तेजस
भारतीय रेलवे (Indian Railway) के उपक्रम IRCTC ने हाल ही में अमहदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच दूसरी तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को चलाया है.. इस ट्रेन को नए साल में 19.01.2020 से आम लोगों के लिए चलाया गया. अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से सुबह 6.40 बजे रवाना होगी. दोपहर लगभग 1.10 बजे ये ट्रेन मुंबई सेंटल पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन को मुंबई से दोपहर 3.40 बजे चलाया जाएगा. रात 9.55 बजे ये ट्रेन वापस अहमदाबाद पहुंच जाएगी. ये ट्रेन अहमदाबाद से चलने के बाद रास्ते में नांदेड, वड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर रुकते हुए मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.