Astha Special Trains: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद से ही पूरे देश से अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है. हर दिन लाखों लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं. ऐसे में रेलवे भी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए देश के हर कोने से आस्था स्पेशल ट्रेन लेकर आई है. ऐसे ही एक आस्था स्पेशल ट्रेन को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरी झंडी दिखाई. 

2000 श्रद्धालुओं को लेकर निकली आस्था स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर गोवा जिले में थिविम रेलवे स्टेशन से करीब 2000 श्रद्धालुओं को लेकर एक आस्था स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के अयोध्या के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हरी झंडी दिखाई. 

 

कैबिनेट मंत्रियों के साथ 15 फरवरी को अयोध्या जाएंगे 

सावंत ने कहा कि वह राज्य के सभी कैबिनेट मंत्रियों के साथ 15 फरवरी को अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि गोवा के लोग इस सपने को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभारी हैं.

क्या है आस्था स्पेशल ट्रेन?

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पूरे देश से रामभक्त राम मंदिर में दर्शन करना चाहते हैं. ऐसे में इन सभी लोगों की सुविधा के लिए रेलवे आस्था स्पेशल ट्रेनें चला रही हैं. इसके पहले दिल्ली, हरिद्वार जैसे अलग-अलग शहरों से अयोध्या के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.