अरुणांचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को 7th Pay Commission के तहत सरकारी कर्मचारियों के टफ लोकेशन अलाउंस (TLA) में वृद्धि की घोषणा की. ये भत्ते उन कर्मियों को दिए जाते हैं तो दुर्गम इलाकों में काम करते हैं. वहीं संविदा व आपात स्थिति में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की भी घोषणा की गई है. अरुणांचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की ओर से इसे कर्मचारियों के लिए नए साल का तोहफा माना जा रहा है. सरकार की ओर से घोषित इस वेतन व भत्ते में वृद्धि को इसी महीने से लागू कर दिया गया है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार के अनुसार दुर्गम क्षेत्रों में काम करने वाले नियमित कर्मियों को लेवल 9 के तहत काम करने वाले कर्मियों को 5300 रुपये TLA मिलेगा. वहीं लेवल 8 के तहत काम करने वाले कर्मियों को 4100 रुपये भत्ते के तौर पर मिलेंगे. सरकार ने प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित संविदा पर काम करने वाले कर्मियों व दिहाड़ी मजदूरी करने वाल कर्मियों के वेतन में भी वृद्धि की है. इसके तहत जहां अप्रशिक्षत कर्मचारियों के महीने के वेतन को 8000 रुपये से बढ़ा कर 10000 रुपये कर दिया गया है. वहीं प्रशिक्षित कर्मियों व संविदा पर काम करने वाले कर्मियों का वेतन 9000 रुपये से बढ़ा कर 11000 रुपये कर दिया गया है. सरकार के अनुसार कर्मियों के वेतन में 22.22 फीसदी से ले कर 25 फीसदी तक की वृद्धि की गई है.

गौरतलब है कि ऐसे अप्रक्षित आपात स्थिति में काम करने वाले कर्मचारी जो 5 से 10 के बीच सेवा में हैं उन्के वेतन को 9000 रुपये से बढ़ा कर 11000 रुपये किया गया है. वहीं प्रशिक्षि कर्मचारी जो अब तक 9500 रुपये वेतन के तौर पर पाते थे उन्हें अब 12000 रुपये तक का वेतन मिलेगा. ऐसे में इनके वेतन में लगभग 26 फीसदी तक की वृद्धि हुई है.

वहीं ऐसे अप्रशिक्षित कर्मचारी जो 10 से 15 साल के बीच सेवा में है उनके वेतन में 20 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं इस अवधि के बीच काम करने वाले प्रशिक्षित कर्मचारियों के वेतन में 19.23 फीसदी तक की वृद्धि हुई है. वहीं 20 साल से अधिक समय से काम कर रहे अप्रशिक्षित कर्मारियों के वेतन में 45.45 फीसदी तक की वृद्धि हुई है. वहीं 20 साल से प्रशिक्षित श्रेणी में काम कर रहे कर्मियों के वेतन में 47.83 फीसदी की वृद्धि हुई है.