वर्ष 2018 दिल्ली मेट्रो के लिए ऐतिहासिक रहा. इस साल दिल्ली मेट्रो ने दिल्ली व एनसीआर के लोगों को कई सहूलियतें दीं. इस दौरान डीएमआरसी ने 86.72 किमी के नए सेक्शन्स यात्रियों के लिए खोलकर रिकॉर्ड स्थापित किया. स्टेशनों से लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुचारू करने के अंतर्गत कुछ स्टेशनों से ई रिक्शा सेवा भी शुरू की गई.

  • 2 जनवरीः दिल्ली मेट्रो ने 2 जनवरी को नोएडा-ग्रेटर नोएडा कॉरिडोर पर टेस्ट रन आरंभ किए. ट्रेन को डॉ. मंगू सिंह, प्रबंध निदेशक, डीएमआरसी और आलोक टंडन, प्रबंध निदेशक, एनएमआरसी द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया.
  • 14 मार्चः दिल्ली मेट्रो के मजलिस पार्क – दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस पिंक कॉरिडोर का सवारी सेवाओं के लिए केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल द्वारा औपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा तीसरी बार जुड़ा

  • 28 मईः 24.82 किलोमीटर लंबा कालकाजी मंदिर - जनकपुरी पश्चिम कॉरिडोर केन्द्रीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आवास और शहरी कार्य मंत्रालय,हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा नेहरू एन्क्लेव मेट्रो स्टेशन से फ्लैग ऑफ किया गया.
  • 24 जूनः 11.18 किलोमीटर लंबा सिटी पार्क (बहादुरगढ़) - मुंडका मेट्रो कॉरिडोर 24 जून, 2018 को प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी द्वारा रिमोट के जरिये फ्लैग ऑफ किया गया. इससे बहादुरगढ़ दिल्ली मेट्रो से जुड़ने वाला हरियाणा का तीसरा शहर हो गया.

ई रिक्शों की सेवा शुरू की गई

  • 3 अगस्तः दिल्ली के उपराज्यपाल, अनिल बैजल ने मेट्रो दैनिक यात्रियों के लिए द्वारका उपनगर में लास्ट माइल कनैक्टिविटी सेवा में विस्तार करने के लिए द्वारका सैक्टर 10 मेट्रो स्टेशन से 'स्मार्ट-ई' नामक 100 ई-रिक्शों के एक बेड़े को फ्लैग ऑफ किया.
  • 6 अगस्तः  8.10 किलोमीटर लंबे दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैम्पस – लाजपत नगर मेट्रो कॉरिडोर का सवारी सेवाओं के लिए केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), हरदीप सिंह पुरी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल द्वारा केन्द्रीय रासायनिक एवं उर्वरक तथा संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार की उपस्थिति में औपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया.

क्यूआर कोड के जरिए टिकट की सेवा शुरू हुई

  • 16 सितंबरः दिल्ली मेट्रो ने 16 सितंबर से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए क्यू आर कोड आधारित टिकट की सुविधा का उद्घाटन किया. इस सुविधा के शुभारंभ से, दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का प्रयोग करने वाले दैनिक यात्री यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड या टोकन के बदले अपने स्मार्ट फोन पर क्यू आर कोड का प्रयोग कर सकते हैं.
  •  31 अक्तूबरः 17.8 किलोमीटर लंबा त्रिलोकपुरी संजय लेक–शिव विहार मेट्रो कॉरिडोर सवारी सेवाओं के लिए केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार),हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के उपमुख्यमंत्री, मनीष सिसोदिया द्वारा फ्लैग ऑफ किया गया.
  • 19 नवम्बरः दिल्ली मेट्रो के कश्मीरी गेट-एस्कॉर्ट्स मुजेसर कॉरिडोर (वायलट लाइन) के 3.2 किलोमीटर लंबे राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़)- एस्कॉर्ट्स मुजेसर विस्तार को प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी द्वारा रिमोट के जरिये 19 नवम्बर, 2018 को फ्लैग ऑफ किया गया.