ZEE Business Exclusive: नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में अब साल में 4 बार निवेश के पैटर्न में बदलाव कर सकेंगे. अगले कुछ दिनों में ये ऑप्शन सब्सक्राइबर्स के लिए मौजूद होंगे. मार्केट के उतार चढ़ाव को देखते हुए में निवेश के विकल्प रहेंगे. खास बात ये है कि निवेश पैटर्न बदलने के लिए कोई चार्जेस नहीं लिया जाएगा. PFRDA के चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने जी बिजनेस से खास बातचीत में ये जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने कहा कि, NPS सब्सक्राइबर्स को एक साल में 4 बार इन्वेस्टमेंट पैटर्न बदलने की छूट मिलेगी. बाजार के उतार चढ़ाव में मार्केट की अच्छी समझ रखने वाले ये पैटर्न बदल सकेंगे. वो रिटर्न की बेहतर स्ट्रैटेजी तय कर सकते हैं और किसी भी तरह के चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी.

बजट में हुआ था एलान

बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नेशनल पेंशन सिस्टम का दायरा बढ़ाने का एलान किया था. राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए NPS में किए जाने वाले निवेश पर डिडक्शन को 10% से बढ़ाकर 14% करने का एलान किया गया. राज्य सरकार के कर्मचारियों को टैक्स बेनिफिट मिलेगा.जिसके बाद अब प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए भी 14% तक डिडक्शन की मांग शुरू हो गई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

प्राइवेट सेक्टर के लिए भी 14% छूट की मांग

सुप्रतिम बंद्योपाध्याय के मुताबिक अभी तक राज्य सरकार के कर्मचारियों को टैक्स बेनिफिट नहीं मिल पा रहा था. लेकिन बजट में NPS से जुड़े एलान से इन कर्मचारियों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राजेज सभी के लिए 14% छूट होनी चाहिए. वहीं इसके लिए सरकार से मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि छूट बढ़ने से सरकार को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. 

 

निवेश की स्ट्रैटेजी खुद तय करते हैं पेंशन फंड्स 

Pension Fund Regulatory and Development Authority के चेयरमैन का मानना है कि पेंशन फंड्स निवेश की स्ट्रैटेजी खुद तय करते हैं. IPO में निवेश के लिए रेगुलेटर ने शर्तों के साथ मंजूरी दी थी लेकिन न्यू ऐज कंपनी जौमेटो, Paytm में पेंशन फंड्स ने निवेश नहीं किया है. पेंशन फंड्स ने रिस्क को देखते हुए न्यू ऐज कंपनी में निवेश नहीं किया होगा.

लॉन्ग टर्म में इक्विटी देता है बेहतर रिटर्न

सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने कहा कि पेंशन में पैसा आने से लॉन्ग टर्म के लिए कैपिटल मार्केट को सपोर्ट मिलेगा. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए इक्विटी निवेश लिमिट के लिए 75% तक का प्रस्ताव है. प्राइवेट सेक्टर कर्मचारियों के लिए 75% हिस्सा निवेश करने की छूट है. लॉन्ग टर्म में इक्विटी में सबसे बेहतर रिटर्न देता है. NPS में इक्विटी में CAGR रिटर्न 13.5% और कॉरपोरेट बॉन्ड 9.7% है.