म्युचुअल फंड में निवेश करना फायदे का सौदा होता है, यह तो हम सभी जानते हैं. लेकिन अगर सही रणनीति के तहत निवेश न किया जाए तो यह घाटे का सौदा भी साबित हो सकता है. म्युचुअल फंड हो या फिर आप सीधे बाजार में निवेश कर रहे हों, दोनों स्तर पर आपको निवेश के कुछ जरूरी सिद्धांत याद रखने होंगे. इससे आप अच्छा मुनाफा हासिल करने में कामयाब रहेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुनाफे के 5 मंत्र

जिस तरह किसी भी आदमी की कामयाबी के पीछे कुल सफलता के मंत्र होते हैं उसी तरह बाजार से अच्छे रिटर्न हासिल करने के भी निवेश के कुछ मंत्र या सिद्धांत होते हैं. आप अपने निवेश से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए विशेषज्ञों ने 5 मंत्र तैयार किए हैं. personalfinanceplan.in के प्रमुख दीपेश राघव बता रहे हैं निवेश में अच्छे रिटर्न के ये पांच मंत्र-

1- संयम और अनुशासन

आप कैसा भी निवेश चुनें, लेकिन कभी-कभी ऐसे हालात पैदा होते हैं जहां आपका निवेश अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता है. अगर आप में अनुशासन और संयम नहीं होगा तो गलत समय पर उस स्टॉक को बेच देंगे और अपना नुकसान कर बैठेंगे.

जब भी कोई परेशानी आए तो पहले यह देखें कि आपने उस स्टॉक में क्यों निवेश किया था. अगर कुछ बेसिक बदलाव नहीं हुए हैं तो उस निवेश को लेकर निश्चिंत रहें. अनुशासन से यहां मतलब है कि अपने एसआईपी का नियमित भुगतान करते रहें. अपने स्टॉक के 2, 3 या 6 महीने के रिजल्ट पर कोई फैसला न लें.

2- विशेषज्ञों की सलाह लेते रहें

ऐसा न हो कि एक बार फंड लेने के बाद उसे भूल जाएं. अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करते रहना चाहिए. विशेषज्ञों की सलाह लेते रहना चाहिए. अगर लंबे समय में अच्छा रिटर्न नहीं मिल रहा तो निवेश को बदल लें. फंड मैनेजर से समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो के बारे में चर्चा करते रहें और बाजार की चाल पर नजर रखें.

 

3- लंबी अवधि के लिए निवेश करें

म्युचुअल फंड में निवेश लंबी अवधि के लिए होता है. 5 या 7 या फिर 10 साल के लिए निवेश करना चाहिए. अगर आपको लगता है कि निवेश किए पैसे की जरूरत एक या 2 साल बाद पड़ सकती है तो म्युचुअल फंड में निवेश न करें. इमरजेंसी फंड के लिए फिक्स डिपोजिट या कहीं और निवेश करना चाहिए.

4- लक्ष्य पर पहुंच कर पैसा ट्रांसफर करें

हमेशा ध्यान रखें कि जब आप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं तो अपने पैसे को धीरे-धीरे डेट फंड में ट्रांसफर करना चाहिए. लक्ष्य पूरा होने में 1 साल या 15 महीने बचे हों तो एसटीपी करें. उदाहरण के लिए आपको 10 साल बाद 10 लाख रुपये चाहिए और 9 साल बाद ही आपके 10 लाख रुपये हो चुके हैं, लेकिन आप लालच के कारण पैसा नहीं निकालते हैं और उस साल मार्केट में डाउनफाल आ जाता है तो आपको नुकसान होगा. इसलिए टारगेट के करीब पहुंचने पर सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान में पैसा ट्रांसफर कर दें. 

5- हर साल पोर्टफोलियो का रिव्यू करें

आप निवेश किस जरूरत के लिए कर रहे हैं. बाजार में हर समयावधि और हर प्रकार का निवेश है. अच्छे रिटर्न के लिए इसलिए सस्ते में खरीदो और महंगा बेचें. इसके लिए समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करते रहना चाहिए.