Rule 72, Rule 114, Rule 144: जब भी हम अपना पैसा कहीं लगाते हैं, तो ये जरूर सोचते हैं कि कितने से समय में रकम डबल, ट्रिपल या चार गुनी हो जाएगी. निवेश के लिए कई तरह के फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट्स हैं. उनमें रिटर्न और रिस्‍क भी अलग-अलग है. कुछ जगहों पर आपका पैसा पूरी तरह सेफ रहता है, कई इंन्‍ट्रूमेंट्स में रिस्‍क रहता है. आमतौर पर हम लोग बैंक, डाक घर, सरकारी बॉन्‍ड, शेयर मार्केट, म्‍यूचुअल फंड्स की पॉपुलर स्‍कीम्‍स में निवेश करते हैं. इनमें कुछ स्‍कीम्‍स में गारंटीड रिटर्न होता है, जो कुछ में रिटर्न बाजार के उतार-चढ़ाव के साथ घटता बढ़ता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आमतौर पर निवेशक अलग-अलग स्कीम में मिलने वाले रिटर्न तो मालूम कर सकते हैं, लेकिन जानना मुश्किल होता है कि अगर हर साल एक समान रिटर्न मिलता रहे तो कितने समय में पैसा डबल हो जाएगा. हालांकि, फाइनेंशियल प्रोडक्‍ट्स को लेकर कुछ रूल हैं, जिनकी मदद से आप महज 1 मिनट में यह मालूम कर सकते हैं कि किस स्‍कीम में आपका पैसा कितनी जल्‍दी डबल, ट्रिपल या चौगुना होगा. 

Rule 72: कितने साल में पैसा डबल 

रुल ऑफ 72 (Rule 72) को एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. इसे ऐसे समझिए, आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 10% मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 10 का भाग देना होगा. 72/8= 7.2 साल, यानी इस स्कीम में आपके पैसे 7.2 साल में दोगुने हो जाएंगे. इसे एक उदाहरण से समझिए, SBI 10 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी ब्याज दे रहा है. 72/5.40=13.3 साल, यानी रुल 72 के हिसाब से 13.33 साल में यहां आपका निवेश दोगुना होगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Rule 114: कितने समय में पैसा ट्रिपल

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका पैसा कितने दिनों में तीन गुना हो जाएगा तो आप नियम 114 की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपको 114 में ब्याज दर से भाग देना होगा. जैसे, अगर आपने 8 फीसदी के सालाना ब्याज दर पर 1 लाख रुपये का निवेश किया है, तो 114/8=14.25 साल में आपके पैसे तीन गुना हो जाएंगे. यानी, 1 लाख के तीन लाख हो जाएंगे.

Rule 144: कितने समय में पैसा चार गुना

फाइनेंशियल मार्केट के नियम 144 की मददसे आप यह जान सकते हैं कि कितने समय में आपका पैसा चार गुना हो जाएगा. यानी, अगर आपने 1 लाख लगाया है तो वाह 4 लाख रुपये हो जाएगा. मान लीजिए, आपने 10 फीसदी के सालाना ब्याज वाली स्‍कीम में निवेश किया है. इस तरह, अब 144/10 =14.4 यानी, आपका पैसा 14.4  साल में चार गुना हो जाएगा. 

(नोट: यह जान लें नियम 72, 114 और 144 करीब-करीब सही आंकड़ा देता है. हालांकि, रिजल्‍ट में मामूली अंतर आ सकता है.)