Credit Card: अगर आपने अभी-अभी नौकरी शुरू की है, तो हो सकता है आप क्रेडिट कार्ड लेने के बारे में सोच रहे हों. क्रेडिट कार्ड आपके मुश्किल समय में काम आने वाला एक बेहतरीन बैकअप है. अगर आप credit card से जुड़ी रिसर्च कर रहे हैं तो आपने सिक्योर्ड और अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के बारे में जरूर सुना होगा.

क्या होते हैं अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आपने नई नौकरी शुरू की है तो आपको अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड शायद ही मिल पाए. ज्यादातर क्रेडिट कार्ड अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ही होते हैं. अधिकतर लोग इसी क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं.  

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

क्या होते हैं सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड 

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड ऐसे कार्ड हैं जो कि सिक्योरिटी के तौर पर पहले किसी फिक्स्ड डिपाजिट को रखते हैं, और उसके बाद ये कार्ड आपको दिए जाते हैं. इन पर बैंक का कंट्रोल होता है. ये इसलिए किया जाता है ताकि कोई व्यक्ति बैंक के साथ फ्रॉड ना कर सके. ऐसी आशंका होने पर बैंक इस एफडी को जब्त कर लेता है. या फिर जो भी चीज आपने सिक्योरिटी के लिए दी हुई है वो जब्त कर ली जाती है. ऐसा उन लोगों को कार्ड देते समय किया जाता है जिनकी क्रेडिट हिस्ट्री कम होती है या फिर नहीं होती. Credit Card देना एक रिस्क का विषय है. ऐसे मामलों में ही बैंक इस तरह के क्रेडिट कार्ड की पेशकश करते हैं.

कौन सा Credit Card है बेहतर?

अगर आप अभी क्रेडिट कार्ड की दुनिया में नए हैं, और आपकी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की हिस्ट्री नहीं है तो इसे बेहतर करने के लिए आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते हैं. ज्यादातर बैंक अब सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की ही पेशकश करते हैं, क्योंकि अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड में बैंक को बड़ा जोखिम उठाना पड़ जाता है.