होम इंश्योरेंस एक तरह का प्रॉपर्टी इंश्योरेंस होता है जो कि बीमाधारक को किसी भी तरह के अनचाहे नुकसान और डैमेज के प्रति कवर प्रोवाइड करता है. घर के स्ट्रक्चर और सामान दोनों ही इसमें शामिल होते हैं. इसमें प्राइवेट रेसिडेंस कवर होते हैं. चाहे आप अपार्टमेंट खरीदें या फिर अपना पहला घर, होम इंश्योरेंस होना बेहद जरूरी है. 

कंप्रिहेंसिव कवर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू सामान, और घर के स्ट्रक्चर आदि के लिए यूं तो आपको अलग-अलग कवर देखने के लिए मिल जाते हैं. लेकिन एक कंप्रिहेंसिव कवर ऐसा कवर होता है जिसमें सभी कुछ शामिल होता है. हम आने वाली मुसीबत का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं. ऐसे में कंप्रिहेंसिव कवर लेना एक बेहतर विकल्प हो सकता है. इस तरह के कवर में आपको कई तरह का नुकसान जैसे कि आग, डकैती, आतंकवादी गतिविधियां, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिक फैलियर की वजह से होने वाले नुकसान सभी शामिल होते हैं. इसके भीतर गहने, और बाकी कीमती सामान भी शामिल होते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

होम इंश्योरेंस के क्या हैं फायदे 

डैमेज कवर-

होम इंश्योरेंस का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपके घर के साथ-साथ यह घरेलु सामान को होने वाले नुकसान को भी कवर करता है.

बिल्डिंग कवर-

यह बिल्डिंग के स्ट्रक्चर को कई तरह के जोखिम और खतरों से बचाता है. कवरेज इलेक्ट्रिक उपकरणों,  एयर कंडीशनिंग, हीटिंग, प्लंबिंग सहित कई तरह की सुरक्षा प्रदान करता है.

अन्य स्ट्रक्चर कवरेज-

बिल्डिंग के कवरेज के अलावा होम इंश्योरेंस के भीतर आस-पास की कई अन्य संरचानाएं शामिल होती हैं. जैसे कि आस पास की फेंसिंग, मेलबॉक्स, ड्राइववे, पूल आदि हो सकते हैं. 

पर्सनल प्रॉपर्टी-

इसमें आपकी कई तरह की पर्सनल प्रॉपर्टी कवर होती है जैसे कि इलेक्ट्रिक उपकरण, कंप्यूटर, टेलीविजन सेट, फ्रिज, माइक्रोवेव, एयरकंडीशनर आदि. इसके अलावा फर्नीचर, डाइनिंग, टेबल, सोफा, बिस्तर, साथ ही कारपेट, पर्दे आदि शामिल होते हैं. इसके अलावा महंगी संपत्ति गहने आदि शामिल होते हैं.