अगर आप जॉब कर रहे हैं और कंपनी आपको हेल्थ इंश्योरेंस जैसे बेनिफिट देती है, तो ये आप के मुश्किल समय में काफी काम आ सकता है.  इसलिए आप को ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. 

ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस क्या है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस किसी कंपनी यानि एंप्लॉयर के द्वारा अपने एंप्लोई को दिया जाने वाला मेडिक्लेम है. जो एंप्लोई और उसके फैमिली के सदस्यों को कवरेज प्रदान करता है. यह आमतौर पर कंपनियों द्वारा अपने एंप्लोई को एक्स्ट्रा मेडिकल कवरेज की तरह दिया जाता है. जिसकी प्रीमियम राशि का भुगतान एंप्लॉयर के द्वारा ही किया जाता है. ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस को कॉर्पोरेट हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के रूप में भी जाना जाता है. इस पॉलिसी में एक्सीडेंटल, COVID इंश्योरेंस, रेग्युलर चैकअप में लाभ, गंभीर बीमारी का कवर और मेटरनल कवरेज आदि शामिल होते हैं.

ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से कंपनी को क्या फायदा है?

एंप्लॉईस किसी भी कंपनी का जरूरी हिस्सा होते हैं. ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस नए टैलेंट को आकर्षित करने के लिए एक पॅापुलर तरीका बनकर उभरा है.  आज जब हेल्थ सेवाएं बहुत महंगी हैं, ऐसे में मेडिकल कवरेज एंप्लोई का कंपनी के प्रति विश्वास बढ़ाता है, साथ ही एंप्लोई की प्रोडक्टिविटी रेट में भी इजाफा होता है. और सबसे जरूरी, ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस देकर कंपनियां आयकर अधिनियम के तहत टैक्स में छूट भी प्राप्त कर सकती हैं.

एंप्लॉई के लिए ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे

एक एंप्लोई के लिए ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस बहुत अच्छी पॅालिसी है क्योंकि पॅालिसी के तहत आपकी पूरी फैमिली तक को कवरेज मिलता है. इस पॅालिसी का यूज आप पूरे देश में कहीं भी कर सकते हैं. इंडिविजुअल हेल्थ इंश्योरेंस की तुलना में इस पॅालिसी में आपको ज्यादा फायदा होता है. कई बार आपको कम पैसों पर बेहतर कवरेज मिल जाता है.

 

कंपनी को ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस से क्या फायदे हैं?

एंप्लॉयर और एंप्लोई दोनों के लिए हेल्थ बीमा योजना फायदेमंद है. एंप्लॉयर को अपने कर्मचारियों को ऐसी स्कीम देने पर टेक्स में लाभ मिलता है. 

इसके अलावा आज, जब हेल्थ सेवाएं बहुत महंगी हैं, तब कंपनी की तरफ से हेल्थ बीमा मिलने पर एंप्लोई अपनी कंपनी के प्रति ज्यादा लॅायल बने रहते हैं.