बैंकरप्सी (Bankruptcy) को एक लीगल कंडीशन के रूप में देख सकते है. जिसमें कोई इंसान या बिजनेस अपने कर्ज को चुकाने में सक्षम नहीं होता. ज्यादातर कंडीशन में इसे लोन को देने वाला शुरु करता है. जिसे कोर्ट के आदेश पर घोषित किया जाता है. इसको इस तरह से समझ सकते हैं, कोई एक इंसान या बिजनेस खुद को कॉर्पोरेट या इंडिविजुअल बैंकरप्सी के तहत दिवालिया होने की घोषणा कर सकता है. भारत की कानूनी प्रणाली में बैंकरप्सी का कानून, सेशन बोनारम के रोमन प्रिंसिपल पर आधारित है. जिसका मतलब है डेटर अपने क्रेडिटर के फायदे के लिए इम्युनिटी के बदले अपने सामान को सरेंडर करता है. इस लॅा को ब्रिटिश इंडिया में लाया गया था. इसमें दो कानून हैं जो कंज्यूमर इनसॉल्वेंसी से निपटते हैं. इसे द प्रेसीडेंसी-टाउन इन्सॉल्वेंसी एक्ट ऑफ 1909 (The Presidency-Towns Insolvency Act of 1909) और द प्रोविंशियल इनसॉल्वेंसी एक्ट ऑफ़ 1920 (The Provincial Insolvency Act of 1920) के माध्यम से एप्लाई किया गया था. वहीं कॉरपोरेट इनसॉल्वेंसी को कंपनी एक्ट 1956 के तहत डील किया जाता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है बैंकरप्सी एक्ट 

काफी समय से व्यापार के दिवालिया होने से लेकर व्यक्तियों के बैंकरप्ट होने से रिलेटेड कई पुराने कानूनों में सुधार की जरुरत देखी जा रही थी. इस कारण भारत सरकार ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 पेश किया. इसके तहत पुराने कानूनों को बदल दिया गया. इसमें व्यक्तियों, कंपनियों, सीमित देयता भागीदारी और साझेदारी फर्मों को भी शामिल किया गया है. इसके लागू होने से पहले खुद को दिवालिया घोषित करने और कंपनी को बंद करने की प्रोसेस काफी लंबी थी. लेकिन इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016 के आने के बाद ये Debt Recovery Tribunal के तहत इंडिविजुअल और पर्टनरशिप फर्मों के लिए फैसला करता है. जबकि राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (The National Company Law Tribunal) कंपनियों और लिमिटेड लाएबिलिटी पार्टनरशिप के मामलों में फैसला करता है. 

बिजनेस के लिए इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016

इसमें ये माना गया है कि कॉरपोरेट देनदारों के लिए इनसॉल्वेंसी प्रक्रिया शुरू करने के लिए कम से कम 100,000 रुपये का डिफॉल्ट  होना चाहिए. 

इंडिविजुअल के लिए इनसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड 2016

इसमें न्यूनतम डिफॅाल्ट की राशि 1000 रुपये है. इस तरह के व्यक्तियों और अनलिमिटेड पर्टनरशिप के सभी मामलों पर इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड लागू होता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

बैंकरप्सी से कैसे निकले बाहर

आप अकेले नहीं हैं ऐसे लाखों लोग हैं जिन्होंने इस समस्या का सामना किया है, और इससे बाहर आए हैं. इससे बाहर आने के लिए एक सेल्फ-इवेल्यूशन करना जरुरी है. कि आप क्या गलत कर रहे हैं और कौन सी आदतें इस कंडीशन को पैदा कर रहीं हैं. अपना बजट  प्लान करें. और समय पर अपने बिलों को पे करें. इसके साथ ही अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की निगरानी भी जरुर करें.