कहीं लोग अपने घर को सिक्योर करते हैं तो कहीं अपनी हेल्थ को या फिर अपनी गाड़ियों को. लेकिन दुनिया में और भी कई तरह के बीमा मौजूद हैं. जिनमें आपके अपहरण से लेकर आपकी मुस्कान तक सिक्योर की जाती है.

1. एलियन के अपहरण करने पर मिलने वाला इंश्योरेंस 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शायद आपको ये सुनने में हैरानी हो , लेकिन पूरे लंदन में करीब 30 हजार से भी ज्यादा लोग एलियन अब्डक्शन इंश्योरेंस ले चुके हैं. लेकिन इसके लिए आपको, अपने एरिया में एलियन की मौजूदगी का सबूत देना होगा.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

2. शरीर के अंगों का इंश्योरेंस 

अभिनेत्री जूलिया रोबर्ट्स ने अपनी मुस्कान के लिए 30 मिलियन डॉलर का इंश्योरेंस करवाया था. स्पोर्ट्स मैन और खिलाड़ियों के लिए इस तरह का बीमा उपयोगी है.

3. स्वाद कलिकाओं का इंशोयरेंस 

स्वाद कलिकाओं (taste buds) का भी इंश्योरेंस करवाया जाता है. खाद्य पदार्थों के समीक्षक इगोन रोने ने अपने taste buds को 393000 डॉलर में इंश्योर्ड करवाया है.

4. वैलेंटाइन इंश्योरेंस 

जापान में वैलेंटाइन का इंश्योरेंस करवाया जा सकता है. जिसमें ध्यान रखा जाता है कि आप वैलेंटाइन डे पर अकेले ना रह जाएं. इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आप, खुद को एनरोल करवा सकते हैं. जिसके बाद आपको 14 फरवरी के दिन चॉकलेट और पर्सनल मैसेज मिलते हैं.

5. मूंछ का इंश्योरेंस 

आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी मर्व ह्यूज ने अपनी मूछों का बीमा 3,70,000 डॉलर में करवाया था.

6. वेडिंग इंश्योरेंस 

किसी भी दुर्घटना के चलते अगर आपकी शादी कैंसिल हो जाती है, तो आपको शादी में हुए खर्चे का कवर इस बीमा के तहत दिया जाता है. वेडिंग इंश्योरेंस भारत में भी लिए जा सकते हैं.

7. अपहरण का इंश्योरेंस 

अगर आप परेशान हैं कि आपके अपहरण हो जाने पर आपका परिवार, अपहरणकर्ता द्वारा मांगे जाने वाला पैसा नहीं दे पाएगा, तो ऐसे में किडनैपिंग इंश्योरेंस भी मौजूद है. इसके साथ आपके बाकि खर्चे जैसे कि मेडिकल खर्चा, ट्रैवल आदि के खर्चे सभी कवर किए जाते हैं.

8. पेट इंश्योरेंस 

पालतू जानवर रखना बेहद ही आम बात है. सभी अपने पेट को बच्चे की तरह रखते हैं, ऐसे में अगर आपका पालतू जानवर बीमार हो जाता है या फिर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है, तो आपको पेट इंश्योरेंस इन खर्चों का कवर देता है. महंगी  ब्रीड के जानवर होने पर ये और ज्यादा उपयोगी है.