SIP Calculator: हर रोज ₹50 बचाएं, बुढ़ापे में पाएं ₹15 लाख! ये रहा फुल Calculation

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का एक दमदार ऑप्शन है. अगर आप सीधा शेयर बाजार में पैसा नहीं लगाना चाहते तो SIP में निवेश कर सकते हैं. SIP पर मार्केट में उतार-चढ़ाव का असर पड़ता है इसीलिए एक्सपर्ट्स का मानना है कि SIP में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट दमदार रिटर्न दे सकता है. यहां हमने एक शानदार SIP प्लान के बारे में बताया है. आप हर रोज ₹50 की बचत से SIP के जरिए 15 लाख रुपये का फंड बना सकते हैं. इस वीडियो में फुल कैलकुलेशन समझें.
Updated on: January 24, 2024, 06.48 PM IST,