Aadhaar Verification: मौजूदा समय में आधार कार्ड (aadhaar card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. इस डॉक्यूमेंट के बिना कोई भी सरकारी काम पूरा नहीं होता और ना ही आप किसी सरकरी सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि आधार कार्ड को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. अब आधार का वेरिफिकेशन ऑफलाइन भी कराया जा सकता है. सरकार ने हाल ही इस अपडेट को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है. 

ऑफलाइन भी होगा आधार वेरिफिकेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब लोग भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की ओर से तैयार किए गए डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित दस्तावेज को साझा करके अपने आधार का सत्यापन (Aadhaar Verification) ऑफलाइन करा सकते हैं. इसके लिए आधार संख्या के केवल अंतिम 4 अंक का इस्तेमाल करना होगा. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

7th Pay Commission: DA के बाद बढ़ेगा फिटमेंट फैक्टर? 3 हुआ तो 31,740 रुपए बढ़ जाएगी सैलरी, समझें कैलकुलेशन

इस नए नियम से आधार, यूजर को डिजिटल सिग्नेचर के रूप में साझा करने का ऑप्शन देता है. इससे आधार पेपरलेस ऑफलाइन ई-केवाईसी करना आसान हो जाएगा. जिसके लिए आधार के अंतिम 4 अंक से ही नाम, पता, लिंग और जन्म तिथि, और तस्वीर ई-केवाईसी के लिए अधिकृत एजेंसी के साथ साझा कर सकते हैं. 

इन तरीकों से भी कर सकते हैं वेरिफिकेशन

सत्यापन के अन्य तरीके जैसे वन-टाइम पिन और बायोमेट्रिक आधारित प्रमाणीकरण भी ऑफलाइन ऑप्शन के साथ जारी रहेंगे. आधार डाटा को सत्यापित करने के लिए अधिकृत एजेंसियां ​​प्रमाणीकरण का कोई भी तरीका चुन सकती हैं. 

नए नियम आधार संख्या धारकों को किसी भी समय अपने ई-केवाईसी डाटा को संग्रहीत करने के लिए किसी भी सत्यापन एजेंसी को दी गई सहमति को रद्द करने की अनुमति देते हैं.