US Bank Crisis: अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के धराशायी होने के बाद पिछले हफ्ते बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर के म्यूचुअल फंड्स में 6 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. अमेरिका में बैंकिंग संकट से ग्लोबल फाइनेंशियल सिस्टम को झटके लगे और भारत में भी बैंकिंग सेक्टर को लेकर निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुईं हैं. ऐसे में पिछले हफ्ते के दौरान बैंकिंग शेयरों में 3-13 प्रतिशत की गिरावट आई. हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारतीय बैंकिंग सेक्टर पर इसका सीधा असर मामूली-सा है.

बैंक शेयरों में बिकवाली के चलते म्यूचुअल फंड्स में भी गिरावट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक शेयरों में लगातार बिकवाली के चलते इस सेक्टर के म्यूचुअल फंड्स में भी गिरावट हुई. एसीई एमएफ एनएक्सटी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार बैंकिंग सेक्टर के 16 म्यूचुअल फंडों में सभी ने 17 मार्च को समाप्त सप्ताह में निवेशकों को 1.6 प्रतिशत से 6 प्रतिशत के बीच नकारात्मक प्रतिफल दिया है. आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अब तक इन फंड्स ने 8 फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक का नकारात्मक प्रतिफल दिया है.

इन फंड्स में आई 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरावट 

जिन फंड्स में पिछले हफ्ते 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है, उनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, टाटा बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, एचडीएफसी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, एलआईसी एमएफ बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड और निप्पॉन इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड शामिल हैं.

फंड्स में गिरावट आने की क्या है वजह

एफवाईईआरएस के शोध प्रमुख गोपाल कवलीरेड्डी ने कहा कि बाजार में जारी उतार-चढ़ाव और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के कारण इन फंड्स में गिरावट आई. उन्होंने कहा कि इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) कई बैंकों और वित्तीय क्षेत्र की संस्थाओं में अपनी निवेश होल्डिंग को कम करने के लिए बिकवाली कर रहे हैं.

भाषा इनपुट्स के साथ